प्रधानमंत्री जन धन योजना को साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में शुरू की थी ! इस प्रधानमंत्री जन धन योजना उद्देश्य देश के नागरिकों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ना था ! प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए ! जिन्हें जन धन खाते के नाम से जाना जाता है !
आपको बता दें कि दिसंबर 2014 तक इस प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 10.5 करोड़ जन धन खाते खोले गए थे ! अगर आपने भी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना जन धन अकाउंट खुलवाया हुआ है ! तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है !
क्योकि सभी पीएम जन धन खातों के लिए सरकारी की तरफ से एक नया अपडेट जारी किया गया है ! तो आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में क्या नया अपडेट जारी किया गया हैं ! आइये जानें विस्तार से जानकारी….
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – सभी जनधन खातों की दोबारा KYC जरूरी
सरकार की तरफ से आदेश आया कि जिन पीएम जन धन खातों को 10 साल हो गए हैं ! उनकी दोबारा KYC होना जरूरी है ! वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने बैंकों से कहा कि वह ऐसे जन धन खातों के लिए नए सिरे से KYC प्रक्रिया अपनाएं ! जिनका वैलिडेशन होना है !
वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने जनधन खातों की पुनः KYC करने के लिए ATM, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य उपलब्ध डिजिटल चैनलों जैसे सभी माध्यमों में सभी प्रक्रियाएं अपनाने का सुझाव दिया है ! उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह भी किया है !
कि सभी बैंक शुरुआत के समय वाले उत्साह से ही काम करें ! और ग्राहकों को अच्छी सुविधा देकर सभी की KYC पूरी करें ! इसके अलावा उन्होंने बैंकों को समयबद्ध तरीके से पुन: KYC को पूरा करने के लिए जहां भी आवश्यक हो ! अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश भी दिया है !