EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन को लेकर 8 साल से संघर्ष कर रहा है ! कर्मचारी पेंशन योजना 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मांग सरकार क्यों नहीं स्वीकार कर रही है ! आंदोलन सफल होने के बजाय क्यों संकट के दौर से जूझ रहा है ! इसको लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं !
पेंशनर्स गिना रहे EPS-95 पेंशन NAC की असफलता के कारण, देखें अपडेट
समिति की असफलता पर पेंशनभोगी Kumar Brajesh समेत कइयों ने सवाल उठाए हैं ! राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा अब तक की असफलता का मुख्य कारण क्या हो सकता है ! इसको विस्तार से बताया गया है ! जैसे-अधिकाधिक सांसदों एवं विधायकों के समर्थनों का अभाव !
आरएसएस के संघीय विचारों से प्रभावित होने के कारण मौजूदा केंद्रीय नेतृत्व वाली सरकार के प्रति मजबूत विरोध में कमी ! राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में परस्पर विचारों का विरोधाभास एवं एकात्मकता का विकेंद्रीकरण ! विश्वसनीय प्रचार तंत्र यथा देशव्यापी मीडिया द्वारा विभिन्न आयोजित कार्यक्रम का विस्तृत कवरेज का न होना !
इन कारणों पर पेंशनभोगी अपनी राय भी प्रस्तुत कर रहे हैं ! पेंशनर्स मिलिंद कुलाबकर का कहना है ! कि दरअसल जो रनिंग एम्प्लॉइज हैं उनको जागृत करना पड़ेगा ! क्योंकि बाद में उनका भी वही हाल होने वाला है !
Employees Pension Scheme Pension Fund
विजय कपोटे का मत है कि आंदोलन की असफलता का सबसे बड़ा कारण उंगलियों का न मुड़ना है ! सरकार शांति की भाषा नहीं समझती हैं ! वहीं, चित्ति प्रसादराव ने कहा-यह सरकार सत्ता पाने के लिए कुछ नहीं कर सकती हैं ! सज्जन सिंह बोले-प्रचार तंत्र अर्थात मीडिया का समर्थन न मिलना और विरोध का भी समर्थन न मिलना मुख्य कारण है !
एचआर द्विवेदी का विचार है कि अगर पूरे देश में सभी जगह कंपनी या कार्यालय बंद कर दिए जाएं ! तो सरकार पेंशन बढ़ाने पर विवश हो जाएगी ! श्रमिक संघ और संगठन सभी मिल कर आंदोलन करें ! राम शंकर शुक्ला ने पेंशनभोगियों पर ही सवाल उठाया ! कहा-75 लाख पेंशनभोगियों में मात्र 1% कर्मचारियों ने योगदान दिया !