SA vs IND : भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, पिछले 5 पारियों में इस खिलाड़ी ने टी20 में 3 शतक ठोक दिया है. संजू सैमसन के बल्ले से पहला शतक बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ आया था, तो इस सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने शतक लगाया था और 107 रनों की पारी खेली थी, लेकिन आखिरी मैच में भी इस खिलाड़ी ने वही कारनामा दोहराया और 109 रन बनाए.
पहले टी20 में शतक के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला खामोस हो गया था और संजू सैमसन लगातार 2 मैचों में खाता तक नही खोल सके थे, इसके बाद इस खिलाड़ी ने वापसी की और ताबड़तोड़ अंदाज में संजू सैमसन ने 109 रनों की पारी खेली, जिसमे 6 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे. इस दौरान संजू सैमसन से अनजाने में एक बड़ी गलती हो गई, जिसका उन्हें पछतावा भी हुआ. अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Sanju Samson के छक्के से घायल हुई महिला फैन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के लगाए, इस दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे संजू का एक हवाई शॉट दर्शक दीर्घा में बैठे एक महिला फैंस के चेहरे पर जा लगा, जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगी. हालांकि संजू सैमसन ने तुरंत ही उस महिला फैंस से माफ़ी मांगी और उसका हालचाल जाना.
इस महिला फैंस के चेहरे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि संजू सैमसन (Sanju Samson) का ये शॉट काफी तेज था और उस महिला फैंस के चेहरे पर काफी ज्यादा चोट आई थी, लेकीन उसकी चोट पर आगे कोई अपडेट नही मिल सका है.
तीसरे टी20 में कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने तीसरे टी20 में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने किया. हालांकि अभिषेक शर्मा अच्छी शुरुआत देने के बाद 36 रन बनाकर आउट हो गये.
इसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा ने मिलकर अंत तक नाबाद रहते हुए भारत को 283 रनों तक पहुंचाया. एक तरफ संजू सैमसन ने जहां 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली.
भारत द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को भारत ने शुरुआती 4 झटके सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर दे दिया था. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर और मार्को यांन्सेन ने साउथ अफ्रीका को जीताने की पूरी कोशिस की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नही टिक सके और पूरी साउथ अफ्रीकन टीम 18.2 ओवरों में 148 रनों पर आलआउट हो गई.
इसी के साथ भारतीय टीम ने 135 रनों से चौथा मुकाबला अपने नाम किया और 4 मैचों की इस टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.