IPL 2025 का आगामी सीजन का तैयारी जोरों शोरों से चल रहा है। सभी फ्रेंचाइजी अपने टीम की मजबूती के लिए अपने बेस्ट खिलाड़ी को सेलेक्ट कर रही है। आपको बता दूं कि पिछले काफी टाइम से कोलकाता नाइट राइडर्स का कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में था. लेकिन श्रेयस अय्यर को KKR ने आईपीएल 2025 से पहले ही रिलीज कर दिया।
आपको बता दूं कि कर ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब भी कर को दिलाया था. इसके बावजूद अय्यर को केकेआर ने रिटेन नहीं किया। लेकिन अब अय्यर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अय्यर को मुंबई का कप्तान बना दिया गया है। यदि आप भी इस खबर को विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
अय्यर को मिला मुंबई का कमान
बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयश अय्यर का रिकॉर्ड अब तक का काफी शानदार रहा है। हालांकि वह भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भले ही टीम इंडिया से श्रेयस बाहर चल रहे हो लेकिन वह घरेलू मैच लगातार खेल रहे हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को मुंबई का कप्तान बनाया गया है।
23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होगा। इसमें मुंबई का पहला मैच गोवा से है। अय्यर इस टूर्नामेंट में खेलेंगे आईपीएल 2025 मेगा ऑप्शन 24 और 25 नवंबर को होगा अय्यर को इस पर मोटी रकम मिल सकती है।
अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे रहाणे
अजिंक्य रहाणे को तो आप लोग भली भांति जानते होंगे। यह काफी अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। यह टीम इंडिया के साथ घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। रहाणे कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर के कप्तानी में खेलेंगे और मुंबई टीम का हिस्सा रहेंगे। रहाणे के साथ-साथ पृथ्वी शॉ को भी जगह मिल सकती है।