भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेलना है, तो उसे हर हाल में 4-1 से सीरीज अपने नाम करना होगा.
भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के पहले ही मैच से एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. खबरों की मानें तो पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया में 3 डेब्यू तय माना जा रहा है.
IND vs AUS: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अभिमन्यु इश्वरन का डेब्यू तय
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारत में ही मौजूद हैं, अभी तक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नही हुए हैं. खबरों की मानें तो रोहित शर्मा का पहले टेस्ट में खेलना बिलकुल मुश्किल है. रोहित शर्मा अभी हाल ही में पिता बने हैं, उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे में रोहित शर्मा का पहला टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है.
अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए मौजूद नही होते हैं, तो उनकी जगह अभिमन्यु इश्वरन को मौका मिल सकता है. अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाया है. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है.
IND vs AUS: इन 2 खिलाड़ियों का भी हो सकता है डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 2 और खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इनमे नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का नाम शामिल हो सकता है. नीतीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी आलराउंडर हैं और ऐसे में बीसीसीआई उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका देकर आजमाने की कोशिस करेगी.
वहीं हर्षित राणा ने नेट्स में गौतम गंभीर को काफी प्रभावित किया है, ऐसे में भारतीय कोच उन्हें मौका दे सकते हैं, जो ते गेंदबाजी की कमान संभाले नजर आ सकते हैं. नेट्स में जसप्रीत बुमराह के साथ उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया था और ऐसी उम्मीद है कि उन्हें पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है.