IPL 2025 : आईपीएल 2025 के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है और सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन के लिए स्ट्रेटेजी बनाना शुरू कर दिया है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की किन-किन प्लेयर्स को टीम मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है. इन 5 धाकड़ खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदेगी MI
इन 5 धाकड़ खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदेगी मुंबई इंडियन
फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 रिटेंशन प्रक्रिया में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. इन प्लेयर्स को रिटेन करने के लिए MI टीम ने 75 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्ची है. लेकिन अब मेगा ऑक्शन में MI सिर्फ 45 करोड़ के बजट के साथ उतरेगी, ऐसे में टीम 1 या दो ही बड़े प्लेयर्स को खरीद सकेगी.
हालाँकि मुंबई इंडियंस हमेशा से ही युवा प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर उन्हें बड़ा प्लेयर बनाने पर जोर देती है और टीम की इसी स्ट्रेटेजी के कारण हमें हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े प्लेयर्स देखने को मिले हैं. तो जानिए वे 5 प्लेयर्स कौन-से होगे जिन्हें MI कर सकती है ऑक्शन में टारगेट
MI Target players list
1. नेहाल वधेरा : युवा खिलाड़ी नेहाल ने MI टीम में आते ही अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दिया था और इस बात में कोई संदेह नही है की नेहाल ऑक्शन में MI के लिए फेवरेट प्लेयर्स में से एक रहने वाले हैं.
2. ईशान किशन : इस बार ईशान किशन भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे और एक बार फिर से MI टीम इन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी.
3. क्विंटन डीकॉक : लेफ्ट हेंडर विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक भी इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे. यदि MI ईशान किशन को टीम में शामिल करने में सफल नही होती है तो बेशक ही MI टीम इन्हें ऑक्शन में टारगेट करेगी. डीकॉक पहले भी MI टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
4. ट्रेंट बोल्ट : टीम में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए कोई तेज़ गेंदबाज़ नही है और शायद यही रीज़न होगा की MI टीम ऑक्शन में इन्हें टारगेट करती नज़र आये. ट्रेंट बोल्ट पहले भी MI टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
5. गेराल्ड कोएत्जी : कोएत्जी पिछले सीजन भी MI टीम में शामिल थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और ऐसे में MI टीम उन्हें एक बार फिर से अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए ऑक्शन में टारगेट कर सकती है.