IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन का समय अब नजदीक आ चुका है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन होना है जो सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवम्बर को रखा गया है. अब महज कुछ दिन बाद करोड़ो की बोली लगने वाली है यह नीलामी अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली नीली होगी. इस बार नीलामी में विदेशी दिग्गज खिलाड़ी तो है ही लेकिन कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में कूद गये है. इस बार शमी, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, और ऋषभ पंत जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी है. अब देखने वाली बात होगी इन खिलाड़ियों में किन खिलाड़ी पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लग सकती है.
सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी इस खिलाड़ी को मिलेगा 25से 30 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के नीलामी से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर कितनी बोली लग सकती. किस खिलाड़ी पर बोली के सारा रिकॉर्ड टूटने वाला है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने बाद भविष्यवाणी कर दी है. सुरेश रैना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि,
“हमको इसे एक मौके के तौर पर देखना चाहिए. अगर आप ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को देखेंगे, तो उन्हें काफी अच्छा पैसा मिलता है, ऐसे में हमारे खिलाड़ियों को क्यों नहीं. ऋषभ पंत कप्तान रह चुके हैं, धाकड़ प्लेयर और विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में उन्हें भी मोटी रकम मिलनी चाहिए. कम से कम 25 से 30 करोड़, जिसके वो हकदार हैं.”
सुरेश रैना ने बात करते हुए बताया श्रेयस और केएल के बारे में
सुरेश रैना आगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बार में भी बात किये उन्होंने यह भी बताया कौन सी टीम इंडिया खिलाड़ियों के लिए नीलामी में बोली लगा सकती है. सुरेश ने बात करते हुए कहा कि,
“ऋषभ के पास वो एटीट्यूड मौजूद है, जिसके दम पर वह कहीं भी कप जीत सकते हैं. उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए टीम को ट्रॉफी दिलाने का भरपूर प्रयास किया. यही काबिलियत श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के पास भी है, क्योंकि इस समय खिलाड़ियों को खरीदने के साथ-साथ टीमें कप्तान की भी तलाश में हैं. आरसीबी, पंजाब किंग्स, दिल्ली और लखनऊ ऐसी चार टीमें हैं, जो भारतीय कप्तान की खोज में हैं.”
“मेरे लिए यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर RCB पंत को खरीद लेती है, जिसके पास 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.”