आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन इसी महीने की 24 और 25 नवंबर को दुबई के जेद्दा शहर में होगा. आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमें अपनी-अपनी टीम बनाएंगी. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे कम पैसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी के पास हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रिटेन करने का फैसला किया था.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए लगभग 78 करोड़ रूपये खर्च कर दिए हैं, वहीं फ्रेंचाइजी के पास अब सिर्फ 42 करोड़ रूपये हैं और इसी कीमत में फ्रेंचाइजी को अपनी टीम फाइनल करने के लिए 6 और टोटल 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे. हालांकि मुंबई इंडियंस के पास कप्तानी के 4 विकल्प मौजूद हैं.
Mumbai Indians में कप्तानी को लेकर छिड़ी जंग
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में कप्तानी को लेकर जंग छिड़ गई है. मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 की मौजूदा समय में एकलौती ऐसी टीम है, जिसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने वाले 4 कप्तान मौजूद हैं. ये सभी 4 खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
रोहित शर्मा अभी कुछ समय पहले तक तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान थे, लेकिन टी20 से संन्यास के बाद अभी वो भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं. इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी टीम इंडिया के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने लगभग 1 साल तक भारतीय टीम की कप्तानी की है.
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के लिए किसे अपना कप्तान बनाने वाली है, इसे लेकर फैंस के बीच उत्सुकता है, जिसे मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने सार्वजनिक कर दिया है.
महेला जयवर्धने ने बताया आईपीएल 2025 में कौन होगा Mumbai Indians का नया कप्तान
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नवनिर्वाचित कोच महेला जयवर्धने ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पंड्या ही टीम के कप्तान बने रहेंगे. आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था और टीम का नया कप्तान बनाया था. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर हार्दिक को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है.
आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी. वहीं रोहित शर्मा के फैंस से उन्हें हेट भी झेलनी पड़ी थी और फैंस ने उन्हें बू किया था. हालांकि अब रोहित शर्मा भी आईपीएल 2025 में उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाने के पक्ष में हैं.