Traffic challan in Delhi :ट्रैफिक के नियमों का पालन करना हर एक नागरिक का कर्तव्य होता है। इसी के साथ आपके पास ड्राइविंग और वाहन से संबंधित कुछ जरूरी दस्तावेज होने बेहद अनिवार्य (traffic rules) है। अभी हाल ही में दिल्ली वालों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। दिल्ली के हालातों को देखते हुए अब ये सर्टिफिकेट अगर किसी के पास नही पाया जाता है तो उसका चालान कटना तय है। तो अगर आप भी दिल्ली में वाहन लेकर निकलने वाले है तो जरा सावधान! चेक कर लें कि आप के पास ये दस्तावेज है या नही।
हाल ही के दिल्ली के हालातों से तो आप सब वाकिफ ही है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ता ही जा रहा है। हवा के खराब क्वालिटी को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क हो रही है। ये तो आप जानते ही है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली वाले परेशान और बेहाल हैं। कारों और वाहनों से निकलने वाला धुंआ दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम कर रहा (issued challan for vehicles without puc) है। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो अपनी गाड़ियों का प्रदूषण चेक नहीं करवाते। इसका खामियाजा आम दिल्ली वालों को उठाना पड़ता है। हालांकि, बिना PUC के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार एक्शन ले रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में यही कारण है कि सिर्फ 35 दिन के अंदर प्रदूषण फैलाने वाले 1 लाख 8 हजार 367 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं। इसमें PUC नहीं बनाने वाले, वैधता पूरी कर चुकी डीजल गाड़ियां और बिना ढके मटिरियल ले जा रहे शामिल हैं। जबकि पूरे साल की बात करें तो प्रदूषण फैलाने वाली करीब 3 लाख 13 हजार 55 गाड़ियों के चालान काटे (traffic police issued challan) गए हैं।
साल 2024 में कटे सबसे ज्यादा चालान
इस पर जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस (traffic police Delhi) अधिकारी ने ये बताया कि साल 2023 के तुलना में 2024 में प्रदूषण फैलाने वालों के ज्यादा चालान काटे गए हैं। 2023 में जहां 2 लाख 32 हजार से अधिक के चालान हुए थे वहीं 2024 में 5 नवंबर तक प्रदूषण फैलाने (PUC) वाले 3 लाख 7 हजार से अधिक चालान काटे जा चुके हैं। 2024 में सिर्फ अक्टूबर में प्रदूषण फैलाने वाले 78 हजार 785 के चालान काटे गए। 35 दिन में यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख से अधिक हो गया है।
PUC के बगैर वाहल चलाने वाले 78 हजार से अधिक कटे चालान
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी डाटा के मुताबिक, सिर्फ अक्टूबर महीने की अगर बात करें तो बिना PUC वाले कुल 78 हजार 833 के चालान काटे (PUC challan in Delhi) गए। वैधता पूरी कर चुके 3526 के चालान काटे। बिना ढके मटिरियल ले जाने वाले 426 गाड़ियों के चालान काटे गए। यही आंकड़ा 5 नवंबर तक बिना PUC वाले एक लाख 3 हजार 622 के चालान (Delhi traffic police challan) हुए। वैधता पूरी कर चुके 3923 के चालान हुए। इसके अलावा, बिना ढके मटिरियल ले जा रहे 782 गाड़ियों के चालान हुए।