AUS vs IND :22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना उतरने वाली है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए मौजूद नहीं हैं. रोहित शर्मा ने निजी कारणों की वजह से पहला टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया है.
5 मैचों की इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच कल से पर्थ में खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे ये सीरीज 4-1 से अपने नाम करना होगा.
IND vs AUS: ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत
पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल का पारी की शुरुआत करना तय है. वहीं इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत को दूसरे ओपनर की जरूरत पड़ने वाली है. ओपनिंग के लिए भारत के पास 2 विकल्प मौजूद हैं. पहला विकल्प टीम इंडिया और कोच गौतम गंभीर के पास केएल राहुल के रूप में मौजूद है.
वहीं टीम इंडिया को दूसरा विकल्प अभिमन्यु इश्वरन के रूप में मौजूद है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभिमन्यु इश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. वहीं अभिमन्यु इश्वरन ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट में कुछ खास नही किया है, फिर भी उन्हें पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बतौर ओपनर टीम इंडिया में मौका मिलना तय ही माना जा रहा है.
IND vs AUS: 2 विकेटकीपर और 2 आलराउंडर्स के साथ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम (IND vs AUS) पहले टेस्ट मैच में 2 विकेटकीपर और 2 आलराउंडर्स के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर मैदान पर उतरने वाले हैं, वहीं ध्रुव जुरेल को मौका मिलना भी तय ही माना जा रहा है. ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिसियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की वजह से उनका पहला टेस्ट मैच खेलना तय है.
वहीं टीम इंडिया 2 आलराउंडर्स के साथ मैदान पर उतरने वाली है. पहले आलराउंडर्स के तौर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिलना तय माना जा रहा है, ये नीतीश कुमार रेड्डी का पहला टेस्ट मैच होगा. वहीं दूसरे आलराउंडर्स के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वाशिंगटन सुंदर से पहले रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वाशिंगटन सुंदर को ही मौका मिलेगा.
IND vs AUS: 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम (IND vs AUS) की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथो में होगी. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ही टीम के कप्तान होंगे, क्योंकि टीम इंडिया ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है.
इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज या फिर नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है.