आजकल लोग सेविंग के बारे में जरूर सोचते है।सेविंग के फिक्स्ड डिपॉजिट यानि एफडी का नाम आता है।फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है ,साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है।अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए जरुरी खबर है।आपको बता दे की अपनी स्थापना के 113 साल पुरे कर चुके पब्लिक सेक्टर के बड़े लेदर सेंट्रल बेक ऑफ़ इंडिया ने 2 करोड़ रूपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिन में 10 साल की एफडी पर 3.5 फीसदी से 7 फीसदी का ब्याज देगा। बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने वरिष्ठ नागरिको ग्राहकों को 4 फीसदी से 7.50 फीसदी का ब्याज देगा।
10 जनवरी से लागु हो चुकी है नई ब्याज दरे
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपने जनरल कस्टमर्स को 2 साल से लेकर ३ साल से कम की एफडी पर अद्धिकातम 7 फीसदी का ब्याज देगा जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियली वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबित बढ़ी हुई नई ब्याज दरे 10 जनवरी 2024 से लागु हो चुकी है।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की एफडी दरे
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर अपने नाम ग्राहकों को 3.5 फीसदी,15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी ,46 दिन से 59 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी जबकि 60 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी का ब्याज देगा। दूसरी और बैंक 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी और 180 से 270 दिन की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देगा। 271-264 दिनों में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर बैंक अब 6.25 फीसदी रिटर्न की गारंटी दे रहा है।
2 से 3 साल के बिच की जमा पर सबसे ज्यादा ब्याज
1 साल से 2 साल से कम समय में मेच्योर होने वाली जमा पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अब 6.75 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है।बैंक अब 2 से 3 साल के बिच की जमा पर 7.00 फीसदी और 3 से 5 साल से कम की जमा पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 5 साल से 10 साल तक मेच्योर होने वाली जमाओ पर अब 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।