Bank Rule :हाल ही में बैंक ने जानकारी दी है कि उसके पास लाखों लोगों का पैसा है जिसका कोई भी दावा नहीं किया गया है। अगर लोग समय पर अपने खाते में लेनदेन नहीं करते हैं तो उनकी पूरी कमाई हाथ से निकल सकती है।
क्या आपने सालों से अपने बैंक में लेनदेन नहीं किया है और आपका पैसा ऐसा ही पड़ा है तो संचेत हो जाइए क्योंकि बैंक जल्द ही आपके पैसे को लावारिस साबित कर देंगे। और फिर यह पैसे आपके हाथ से निकल जाएंगे। इसमें आपका बचत खाता, चालू खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट एवं रेकरिंग डिपॉजिट आदि शामिल किए गए हैं।
बैंक ने एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी दी है की उसके पास करोड़ों रूपए का पैसा ऐसा ही पड़ा है जिसके खाताधारकों की कोई जानकारी नहीं है। इस पैसे को अनक्लेम्ड डिपॉजिट कह सकते हैं। वर्ष 2023 में मार्च के महीने में यह राशि 42,270 करोड़ रूपए बताई जा रही है जो हर साल बढ़ती ही जा रही है।
लेनदेन बनाए रखें
आपके द्वारा जमा किए गए पैसों को बैंक में दस साल से ऊपर का समय हो गया है अथवा आपने फिक्स्ड डिपॉजिट किया है लेकिन कुछ लेनदेन नहीं की है तो भविष्य में आपको यह राशि निकालने में परेशानी आ सकती है। इसलिए आपको समय समय पर लेनदेन करना चाहिए। एफडी की समय अवधि जब पूरी हो जाती है तो आप इसका पैसा निकाल सकते हैं।
अपना नॉमिनी बनाए
कई बार लोग अपना बैंक अकाउंट तो खुलवा देते हैं लेकिन अपना नॉमिनी नहीं बनाते हैं। आपको इस प्रकार से कोई गलती नहीं करनी है। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है और उसने किसी को अपना नॉमिनी नहीं बनाया है तो उसके पैसे लावारिस हो सकते हैं। यदि आपने नॉमिनी बनाया है तो आपके बाद यही आपका पैसा प्राप्त कर सकता है।
केवाईसी अपडेट जरूर करें
बैंक द्वारा कई खाताधारकों का अकाउंट अनक्लेम्ड कर दिया गया है। यह इसलिए किया गया है क्योंकि बैंक को कई नागरिकों की सम्पूर्ण जानकारी अथवा कॉन्टेक्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त आपको समय समय पर अपनी केवाईसी जानकारी भी अपडेट कर लेनी चाहिए। यदि आप अपना पता चेंज करते हैं तो ये जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।
परिवार के साथ शेयर करें डिटेल्स
अगर आपको अथवा आपके परिवार वालों को आपके बैंक अकाउंट या एफडी की जानकारी प्राप्त नहीं है और बैंक को भी आपके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आपका पैसा अनक्लेम्ड कर दिया जाता है। इसलिए यदि आप कोई एफडी या बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो इसकी जानकारी परिवार के सस्याओं को जरूर बताएं। इस स्थिति में आपका पैसा लावारिस घोषित होने से बच सकता है।
अधिक बैंक अकाउंट ना बनाएं
आपको अधिक बैंक अकाउंट नहीं बनाने हैं। जिस बैंक खाते में आप लेनदेन नहीं करते हैं अथवा आपका पैसा ऐसे ही पड़ा हुआ है तो आपको उस खाते से पैसे निकाल कर बंद कर लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अकाउंट बंद हो सकता है।
एफडी की रसीदें सुरक्षित रखें
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी की एफडी में निवेश करते हैं तो आपको इसकी रसीदें संभाल कर रखनी है। यह आपके द्वारा निवेश की गई राशि का सबूत होता है।