Rakhi sawant net worth: राखी सावंत जिन्हें बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है ने मात्र 11 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. उनका करियर छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अलग रहा है. राखी ने अपनी पहली कमाई के रूप में मात्र 50 रुपए लिए थे जो उनके कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं.
‘मैं हूँ ना’ से मिली पहचान
फराह खान की फिल्म ‘मैं हूँ ना’ में उनके छोटे से रोल ने राखी को काफी प्रसिद्धि दिलाई. हालांकि यह फिल्म उन्हें एक्टिंग में बड़ी सफलता नहीं दिला पाई लेकिन इसने उन्हें आइटम सॉन्ग्स के लिए एक पहचान जरूर दी. उनके डांस नंबर्स ने उन्हें बॉलीवुड में एक विशेष स्थान दिलाया.
आइटम गर्ल के रूप में स्थापित
राखी सावंत ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में आइटम सॉन्ग किया है, जिन्होंने उन्हें बड़ी प्रसिद्धि दिलाई. उनका हर डांस नंबर दर्शकों के बीच हिट रहा और एक समय में वह बी-टाउन की टॉप आइटम गर्ल मानी जाती थीं. उनके लटके-झटके युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे.
लग्जरी लाइफ की चमक
बीते कुछ सालों से राखी सावंत ने भले ही किसी फिल्म या आइटम सॉन्ग में काम नहीं किया हो लेकिन उनकी लग्जरी लाइफ में कोई कमी नहीं आई है. राखी फिल्मों, विज्ञापनों, ब्रांड प्रमोशन्स और सोशल मीडिया के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रही हैं.
संपत्ति का आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत आज 37 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास मुंबई और दुबई में आलीशान घर हैं साथ ही कई लग्जरी कारें भी हैं जो उनकी शानदार और विलासिता से भरपूर जीवनशैली को दर्शाती हैं.