IPL 2025 : आईपीएल में अभी तक अपने पहले ट्रॉफी का इंतजार कर रही Royal Challengers Bengaluru की टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसमें एक भी पुराने खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। विराट कोहली की फ्रेंचाइजी ने नए खिलाड़ियों पर ही ज्यादा भरोसा जताया है। जिसके कारण ही उनकी टीम ज्यादा तैयार नजर आ रही है।
Royal Challengers Bengaluru के लिए खेंलेगे 22 खिलाड़ी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले Royal Challengers Bengaluru की फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज रजत पाटीदार और युवा तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 82.25 करोड़ खर्च किया है।
फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 3 ही पुराने खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। जिसमें देवदत्त पडिक्कल, स्वप्रिल सिंह और और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों ने पहले के सीजन में भी आरसीबी के लिए खेला है। Royal Challengers Bengaluru ने विकेटकीपर बल्लेबाजी के लिए फिल सॉल्ट और जीतेश शर्मा को बहुत ज्यादा पैसा खर्च करके खरीदा है।
बात स्पिन गेंदबाजी की करें तो फ्रेंचाइजी ने सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वप्रिल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और क्रुणाल पांड्या पर पर्स का बड़ा हिस्सा खर्च किया है। वहीं तेज गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगीडी, रसिख डार सलाम, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड और अभिनंदन सिंह को मेगा ऑक्शन में खरीदा है।
यहाँ देखें Royal Challengers Bengaluru की फाइनल टीम
बल्लेबाज
विराट कोहली 21 करोड़, रजत पाटीदार 11 करोड़, देवदत्त पडिक्कल 2 करोड़
विकेटकीपर
फिल सॉल्ट 11.50 करोड़, जीतेश शर्मा 11 करोड़
आलरांउडर
लियाम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़, क्रुणाल पांड्या 5.75 करोड़, स्वप्रिल सिंह 50 लाख, टिम डेविड 3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड 1.50 करोड़, मनोज भांडगे 30 लाख, जैकब बेथेल 2.60 करोड़, स्वास्तिक चिकारा 30 लाख
गेंदबाज
यश दयाल 5 करोड़, रसिख डार सलाम 6 करोड़, सुयश शर्मा 2.60 करोड़, जोश हेजलवुड 12.50 करोड़, भुवनेश्वर कुमार 10.75 करोड़, नुवान तुषारा 1.60 करोड़, लुंगी एंगीडी 1 करोड़, अभिनंदन सिंह 30 लाख, मोहित राठी 30 लाख
बचा हुआ पर्स- 75 लाख