New expressway In India : केंद्र सरकार ने पूरे देश में यातायात सुविधा बढ़ाने व बेहतर कनेक्टिविटी पर फोकस किया हुआ है। इसी के तहत कई राज्यों में नए एक्सप्रेसवे का निर्माण भी किया जा रहा है। अब दो राज्यों में खास परियोजना के तहत हाईवे बनाए जाने का सरकार का प्लान है। इससे जिन इलाकों से ये हाईवे गुजरेंगे वहां की जमीन के रेट भी काफी हाई हो जाएंगे और जमीन मालिक मालामाल होंगे। ये हाईवे बनने से जीटी रोड पर जाम लगने की समस्या खत्म हो जाएगी।
पिछले कई दिनों से देशभर में अनेक हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है तो कुछ और नए हाईवे भी बनाए जाएंगे। ये हाईवे विशेष तौर से दो राज्यों की सीमाओं से सटे कई शहरों से होकर गुजरेंगे। इस कारण यहां पर जमीन की कीमतें भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगी। इससे भूमि मालिकों को काफी फायदा होगा। भारतमाला परियोजना के तहत ये हाईवे (Bharatmala Project) बनाए जाएंगे। इससे यातायात व्यवस्था तो सुधरेगी ही, साथ ही लोगों को आवागमन में और अधिक सुविधा मिल सकेगी।
इन राज्यों में बनेंगे तीन हाईवे
जिन हाईवे की यहां बात कर रहे हैं, उनमें हरियाणा और पंजाब में बनने वाले तीन नए हाईवे शामिल हैं। ये हाईवे भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत बनाए जाएंगे। इनमें पानीपत से डबवाली हाईवे, हिसार से रेवाड़ी हाईवे, और अंबाला से दिल्ली हाईवे (ambala delhi highway kab bnega) शामिल हैं। इनके बनने के बाद देश की राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, अंबाला और पानीपत के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। केंद्र सरकार की ओर से इन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
चंडीगढ़ से दिल्ली तक लगेगा कुछ ही समय
अंबाला और दिल्ली के बीच एक नया हाईवे बनने से चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने में लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा। इसमें कम से कम 2.5 घंटे की कटौती होगी। इतना ही नहीं यह हाईवे यमुना के किनारे से होकर गुजरेगा, जिससे जीटी रोड पर पहले की तरह ट्रैफिक नहीं रहेगा। जब ये नया हाईवे बन जाएगा तो दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। इससे लगभग पूरा उत्तर भारत आपस में जुड़ जाएगा।
कनेक्टिविटी होगी और बेहतर
नया एक्सप्रेसवे बनने से कई शहरों की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। खासकर नई दिल्ली से अंबाला तक एक नया हाईवे बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तथा इसके साथ ही कम समय में आना-जाना होगा। यह हाईवे पंचकूला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे के जरिए कनेक्ट होगा। इसके अलावा हरियाणा (haryana me nya expressway kaha bnega)के पानीपत शहर से लेकर सिरसा जिले के चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाना है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से राजस्थान के बीकानेर से मेरठ तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
कब होगा इस फोरलेन पर काम शुरू
इस फोरलेन पर काम भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है, हालांकि इससे पहले कई प्रक्रियाएं अभी बाकी हैं। सबसे पहले तो केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India ) इस परियोजना की डीपीआर तैयार करते हुए रिपोर्ट तैयार करेगा। जैसे ही रिपोर्ट मंजूरी हो जाएगी तो टेंडर भी निकाले जाएंगे। इसके तुरंत बाद हाईवे बनना शुरू हो जाएगा। एनएचएआई (NHAI News) के अधिकारी Detailed Project Report (DPR) तैयार करने वाले हैं।
यह रहेगा नए फोरलेन का रूट
नई फोरलेन के रूट की बात करें तो यह डबवाली से पानीपत तक अलग-अलग शहरों से होकर गुजरेगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इनमें डबवाली, कालांवाली, रोरी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रतिया, भूना, सन्याणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगूरां और शिठोन जैसे क्षेत्र बीच (naye expressway kaha bnenge)में आएंगे। यह फोरलेन पंजाब की सीमा से शुरू होकर हरियाणा के फतेहाबाद और रतिया से होते हुए कई छोटे शहरों से होकर जाएगा। इससे इन शहरों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इस समय यहां पर सड़कें कम चौड़ी हैं, यह फोरलेन बनने के बाद यातायात सुविधा बेहतर होने की पूरी संभावनाएं हैं।