UP News :पुराने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में आए दिन लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिल सकेगी। 2028 के तहत शहर की चार सड़कों के चौड़ीकरण पर मुहर लग गई है। लोक निर्माण विभाग ने वाराणसी मंडल के लिए यह प्रस्ताव भेजा है। 268 करोड़ से इन जिलों की सड़कें बनाई जाएंगी। इन सभी की लंबाई कुल 124.36 किलोमीटर होगी। सड़क बनने के बाद इन मार्गों पर यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। यह सभी सड़कें व्यावसायिक क्षेत्र में होकर लंबे समय से इनकी चौड़ीकरण की मांग उठ रही है। सड़कों के चौड़ा होने से पुराने शहर में नए नई व्यावसायिक क्षेत्र विकसित होगा तो लोगों की आवागमन की राह आसान हो जाएगी।वाराणसी में 82 करोड़ से बनेंगी तीन सड़को का चौरीकरण,ं अजगरा विधानसभा क्षेत्र में छित्तमपुर से रजवारी वाया धरौहरा चौनेज से 10.62 किमी तक 37 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण का काम होगा। पिंडरा विधानसभा में हथिवार से बाबतपुर तक 2.84 किलोमीटर निर्माण 22 करोड़ से होगा। वहीं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ की लागत से 8.50 किमी उमरहां-जाल्हूपुर-पचरांव होते हुए चांदपुर मार्ग तक चौड़ीकरण का काम 8.50 किमी तक होगा। वहीं मुगलसराय क्षेत्र में ही मुगलसराय रेलवे क्रॉसिंग से पंचवटी रामनगर मार्ग का चौड़ीकरण का काम 7.50 किमी का 14 करोड़ की लागत से होगा।
सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड़ की लागत से 6.35 किलोमीटर लंबी सड़क कमालपुर एवती बगही महुजी मार्ग बनाया जाएगा। इन सड़कों का प्रांरभिक सर्वे कर रिपोर्ट तैयार हुआ है। चंदौली में 59 करोड़ से बनेंगी चार सड़कें, चकिया विधानसभा क्षेत्र में 24 करोड़ की लागत से एसएच-97 के किमी 39 के भमौरा नाका से मुसाखॉड होते हुए शहाबगंज बॉर्डर तक 12.30 किमी लंबी सड़क बनेगी। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में पड़ाव-साहूपुरी करवत होते हुए मन्नापुर-डहिया-रामनगर लंका मैदान तक 12 करोड़ से 11.50 किमी लंबी सड़क बनेगी। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि सर्वे करने के बाद सभी की डीपीआर तैयार की जा चुकी है।
इसमें 13 सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और दो का प्रस्ताव बाद में भेजा जाएगा। मंडल के चार जिलों में कुल 15 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यातायात व्यवस्था और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग ने चार जिलों की 15 सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। चार जिलों में 268 करोड़ से ये सड़कें बनाई जाएंगी। इन सभी की लंबाई कुल 124.36 किलोमीटर होगी। इसमें सबसे अधिक सड़कें जौनपुर में बनेंगी। जौनपुर में पांच सड़कें, चार सड़कें चंदौली व तीन गाजीपुर और तीन सड़कें वाराणसी में बनाई जाएंगी। शहर की चार सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिल गई है। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होन के बाद अगले चरण में टेंडर व अन्य कार्रवाई की जाएगी।