रॉयल एनफील्ड ने इंडियन बाजार में शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है।इसे कुछ हफ्तों पहले ही वेक्षिक और यूएस के बाजारों में लॉन्च किया गया था।चेन्नई बेस्ड वहां निर्माण ने इस बाइक को जबरदस्त इंजन के साथ पेश किया है।तो आइये जानते है इसके फीचर्स और इंजन के बारे में
3.59 लाख रूपये में हुई लॉन्च
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को कस्टम शेड,कस्टम प्रो और कस्टम स्पेशल वेरिएंट में पेश किया गया है।इसके कस्टम शेड वेरिएंट को शिटमेंटल ग्रे पेंट स्किम के साथ 3.59 लाख रूपये की एक्सशोरूम कीमत में पेश किया गया है।जबकि कस्टम प्रो वेरिएंट ग्रीन ड्रिल और प्लाज्मा ब्लू शेड्स के साथ 3.70 लाख एक्सशोरूम कीमत में आया है।इसके टॉप वेरिएंट के लिए 3.73 लाख रूपये की कीमत एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।
इंजन और ट्रांशमिशन
लेटेस्ट लॉन्च बाइक में 648 सीसी का पैरलल एयरकूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है।यह इंजन 47 पीएस की अधिकतम शक्ति और 52.3 एनएम का पिक टॉर्क पैदा करता है।दावा किया गया है की ये 22 किमी /प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।इसमें स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांशमिशन मौजूद है।
ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स
शॉटगन 650 में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियल व्हील दिए गए है।इसके मौजूद ब्रेक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आते है।बाइक में फूल एलईडी लाइटिंग सिस्टम,ट्रिपर नेविगेशन,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।