बाजार में एसयूवी गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है।बाजार में एसयूवी गाड़ियों से बढ़ते कम्पटीशन के कारण हुंडई मोटर भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश करने वाली है। नई एसयूवी क्रेटा को कंपनी जबरदस्त डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ पेश करेगी। कंपनी ने 16 जनवरी को लॉन्च से पहले एसयूवी के डिजाइन की जानकारी दी है।नई क्रेटा एसयूवी को लॉन्च से पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।इसका अंदाजा इसपर चल रहे वोटिंग पीरियड से लगाया जा सकता है।एसयूवी क्रेटा फेसलिफ्ट को 7 कलर में पेश किया जाएगा।
कंपनी ने इस एसयूवी बुकिंग 2 जनवरी को 25,00 रूपये की टोकन राशि से शुरू की थी,वही मात्र दो हफ्तों में एसयूवी कार की इतनी यूनिट्स बुक हो गई है की अब इसपर 18 हफ्ते का वोटिंग पीरियड चल रहा है।ऐसे में अगर आप इस कार को अभी बुक करते है तो ये आपको 4 महीने बाद डिलीवर की जाएगी।ऐसे में उम्मीद है की डिलीवरी शुरू होते ही इस कार का वोटिंग पीरियड भी कम होने लगेगा।
अंदर की तरफ क्रेटा फेसलिफ्ट में एक नए डिजाइन वाला डेशबोर्ड और सेंटर कंसोल लोआउट के साथ एक पूरी तरह से नया केबिन मिलता है।फीचर के लिहाज से यह एसयूवी 10.25 इंच ट्विन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट और इंस्टूमेंट क्लस्टर ,मल्टी स्पोक स्टीयरिंग व्हील,अपडेटेड सीट ,360 डिग्री कैमरा,लेवल ADAS सूट के साथ आएगी।
बहार की तरफ अपडेटेड एसयूवी क्रेटा को पूरी तरह नए डिजाइन का फ्रंट और रियर प्रोफ़ाइल मिलता है।सामने की तरफ एसयूवी बड़ी ग्रिल ,स्पिल्ट एलईडी हेंदलेप,नया बंपर और सिल्वर फॉक्स स्किवड प्लेट के साथ बोनट पर कनेक्टिंग एलईडी स्ट्रिप लेत मिलता है।पीछे की तरफ ,एसयूवी में समाने की तरफ कनेक्टिंग एलईडी टेललाइट्स सेटअप,रिडिजाइन रियर बम्पर,शॉर्क फिन एंटीना ,वॉशर के साथ रियर वाइपर और एक है माउंटेड स्टॉप लेप मौजूद है।
क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन पावरट्रेन मिलेंगे जिसमे पहला 1.5 लीटर नेचुरली ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल,1.५लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल होगा।ट्रांशमिशन ऑप्शनों में 6 स्पीड मेनुअल,6 स्पीड आईएमटी,ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर,सीवीटी और 7 स्पीड डिसिटी गियरबॉक्स शामिल है।लॉन्चिंग के बाद भारत में हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस,मारुती सुजुकी ग्रेंड विटारा,टोयोटा अर्जुन अर्बन क्रूजर हैराइडर,स्कोडा कुशक जैसी कारो से मुकाबला होगा।