हाल ही में कुछ दिनों पहले आई फिल्म की बार करे तो बॉबी देओल, मनीषा वाधवा, विजय सेतुपति जैसे कलाकारों ने अपने नेगेटिव शेड किरदारों ने बॉलीवुड ने खास फ़साहन बना ली है फिर चाहे जवान और या फिर एनिमल सभी फिल्म के किरदारों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वही 80 के दशसक की इस एक्ट्रेस ने इस बार कमाल कर दिया है इस एक्ट्रेस ने अपने निगेटिव किरदार से सभी को हैरान कर दिया है।
इन फोटो में दिख रही एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज देखकर शायद आप सोच रहे होंगे कि ये नेगेटिव किरदार कैसे कर सकती हैं? लेकिन ऐसा हुआ था और इन्होंने इतनी खूबी से अपना कैरेक्टर प्ले किया था कि एकबारगी ऋषि कपूर भी फीके पड़ गए थे। यहाँ हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है, वे सिमी ग्रेवाल है जिन्होंने 17 अक्टूबर 1947 को सिमी ग्रेवाल का जन्म ब्रिगेडियर जेएस ग्रेवाल के घर हुआ था। सिमी का बचपन बेहद खास रहा है और बिंदास अंदाज उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला है।
यहाँ पर हम जिस फिल्म की चर्चा कर रहे है वह कर्ज है जो साल 1980 के दशक में आई इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई के द्वारा किया गया था इस फिल्म में लीड रोल में ऋषि कपूर प्ले किया था और उनके साथ टीना मुनिम भी अहम भूमिका में थीं।
1980 में जब फिल्म ‘कर्ज’ आई तो दर्शकों के लिए विषय बिलकुल जुदा था। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को बेहद आकर्षक अंदाज में पिक्चराइज किया गया था। इसके साथ ही फिल्म में जिस कलाकार ने सारी लाइम लाइट लूटी थी, वह यही एक्ट्रेस थी। वही सिमी ने फिल्म में नेगेटिव भूमिका अदा की थी।
इस फिल्म ‘कर्ज’ का बड़े पर्दे काफी हीट साबित हुई थी। इसे लेकर सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म का सब्जेक्ट अपने समय से कहीं आगे था यही कारण रहा कि फिल्म दर्शकों के बीच जगह नहीं बना सकी। वही इस फिल्म ने भले ही औसत बिजनेस किया लेकिन ‘कामिनी’ का किरदार निभाकर सिमी हिट हो गईं।
इस फिल्म में सिमी का किरदार अपने पति राज किरण की हत्या कर देता है और वह सारी प्रॉपर्टी ले सकती है इसके साथ ही इस फिल्म में सिमी ने अपने किरदार में ऐसी जान डाली है की असल दर्शको को उनके किरदार काफी ज्यादा पसंद आ रहे है इस फिल्म के बाद से सिमी को कई फिल्मो में काम करने का मौका हाथ लगा।