देश के आम निवेशक अब तेजी से म्यूचुअल फंड एसआईपी का रुख कर रहे हैं ! एसआईपी से मिलने वाला बंपर रिटर्न, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है ! आम निवेशक सिर्फ मोटे रिटर्न के लिए ही म्यूचुअल फंड एसआईपी में पैसा लगाते हैं ! आज हम आपको 5 ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं !
जिसमें शुरू की गई SIP ने निवेशकों को मालामाल बना दिया हैं ! इन म्यूचुअल फंड एसआईपी स्कीम्स में किया गया निवेश 7 साल में 4 गुना तक बढ़ गया है ! खास बात ये है कि इन 5 स्कीम्स में 3 स्मॉल कैप फंड हैं ! तो एक-एक मिड कैप और ईएलएसएस फंड है !
तो अगर आप भी म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश करना पसंद करते हैं ! यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदे मंद साबित हो सकता है ! चलिए जानते हैं इन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी…
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 24.51 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.65 गुना हो चुका है ! इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 30,66,000 रुपये हो चुकी है !
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 25.65 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.88 गुना हो चुका है ! इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 32,59,200 रुपये हो चुकी है !
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 27.04 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 4.19 गुना हो चुका है ! इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 35,19,600 रुपये हो चुकी है !
HSBC Small Cap Fund
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.08 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.38 गुना हो चुका है ! इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,14,000 रुपये हो चुकी है !
Quant ELSS Tax Saver Fund
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.22 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.41 गुना हो चुका है ! इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,64,400 रुपये हो चुकी है !