टीम इंडिया में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके संन्यास को लेकर हमेशा चर्चा चलती रहती है और माना जाता है कि यह खिलाड़ी ऐसे हैं जो कभी भी अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जहां इस सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी के संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है.
अगर आप यह समझ रहे हैं कि हम रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हम टीम (Team India) के उस दिग्गज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसने कई मौके पर भारत के लिए शानदार कमाल दिखाया है.
Team India: संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं चेतेश्वर पुजारा है जो टेस्ट फॉर्मेट में कई बार धमाल मचा चुके हैं लेकिन पिछले कुछ टेस्ट मैच में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है, जिसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया था. उसके बाद से अभी तक वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी को शामिल करने पर विचार नहीं किया गया जहां अब माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि टीम इंडिया में बतौर खिलाड़ी नहीं चुने जाने के बाद पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे हैं. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है रोहित- विराट से पहले पुजारा अपने संन्यास की घोषणा कर दे.
ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड
चेतेश्वर पूजारा कोई ऐसे- वैसे खिलाड़ी नहीं है बल्कि राहुल द्रविड़ के बाद पुजारा को उनके जैसा टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में उन्होंने 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक भी लगाए हैं. आज भले हैं पुजारा को टीम (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया है लेकिन अभी तक उनके जैसा खिलाड़ी मैनेजमेंट को नहीं मिल पाया है.