Da Update : एक करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी निकालकर आ रहीं है ! नए साल में एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है ! हालांकि डीए में कितनी वृद्धि होगी यह AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगा ! इसका लाभ केंद्र सरकार ने 50 लाख से अधिक कर्मचारीयों और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को मिलेगा !
नए साल में कर्मचारियों-पेंशनभोगियों का इतने प्रतिशत फिर बढ़ेगा DA, वेतन में भी वृद्धि संभव, देखें अपडेट
यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की जाएगी ! श्रम विभाग द्वारा जारी जुलाई से सितंबर के आंकड़ों की बात करें तो AICPI Index अंक 141.5 पर पहुंच गया है ! और DA स्कोर 54.49% पहुंचा है ! हालांकि अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना बाकी हैं !
इसके बाद तय होगा डीए में कितनी वृद्धि होगी ! अगर दिसंबर 2024 तक इंडेक्स में 144-145 अंक तक पहुंचता है ! और डीए स्कोर 55% से ज्यादा होता है ! तो डीए में 3 फीसदी की वृद्धि होना तय है ! हालांकि अंतिम फैसला मोदी सरकार को लेना है !
Employees DA Hike – जनवरी 2025 से बढ़ेगा DA
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा साल में 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए/डीआर की दरों में संशोधन किया जाता है ! जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है ! यह वृद्धि जनवरी/जुलाई से होती है ! जनवरी 2024 से 4% तो जुलाई में 3 फीसदी डीए बढ़ाया गया था !
जिसके बाद डीए 53% हो गया है ! अब अगला डीए जनवरी 2025 से बढ़ाया जाना है ! जो कि AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगा ! अबतक के आंकड़ों पर गौर करें तो नए साल में फिर 3 फीसदी डीए बढ़ सकता है !
चुंकी नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी ! ऐसे में एरियर का भी लाभ मिलने की उम्मीद है ! सुत्रों की मानें तो बजट के पहले या बाद में कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका ऐलान कर सकते है !
Dearness Allowance – महंगाई भत्ते की गणना ऐसे होगी
डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( CPI-IW ) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है ! सरकार अमूमन हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों में संशोधन करती है !
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट – DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट – DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100