पुरानीं पेंशन योजना लागू ना होने से कर्मचारियो में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है ! इतने आंदोलन, धरना-प्रदर्शन किया गया पर पुरानीं पेंशन योजना की जगह यूपीएस पेंशन का झुनझुना पकड़ा दिया गया हैं ! ऐसे में लाखों रेलवे कर्मचारी आक्रोशित है !
और यूनियन में बैठे पदाधिकारियों को दोष दे रहे है ! पुरानीं पेंशन योजना लागू ना होने से कर्मचारियो में नाराजगी साफ दिखाई दे रही है ! तो अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी है और पुरानी पेंशन योजना प्राप्त करना चाहते हैं !
तो कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को लेने के लिए रास्ता खोज निकाला है ! इसलिए आईए जानते हैं की पुरानी पेंशन योजना को प्राप्त करने के लिए कौन सा काम करना जरूरी है ! चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से जानकारी…
Old Pension Scheme – क्या है पूरा मामला
आपको बता दे कि रेलवे में बहुत सारी यूनियन है ! जिसमे मुख्य बड़े पदों पर बैठे रिटायर्ड कर्मचारी है ! जो कि किसी भी हालत में पुरानीं पेंशन योजना लागू होने नही देगे ! खुद तो पुरानीं पेंशन योजना की मलाई खा रहे है ! वही पे कर्मचारियो पे यूपीएस पेंशन थोप रहे है ! ऐसा आरोप विरोधी यूनियन IREF की तरफ से लगाये जा रहे है !
IREF संघटन का मानना है कि IREF ही रेलवे में कार्यरत कर्मचारीयों का एक मात्र संगठन है ! जिसका मुख्य उदेश्य रेलवे फेडरेशन / युनियन से रिटायर्ड पदाधिकारियो को हटाना है ! उन्होंने कहा कि AIRF/NFIR में केन्द्र से लेकर जोन तक रिटायर्ड पदाधिकारियों की भरमार है ! एवं रिटायर्ड युनियन को अपने घर की सम्पति समझ रहे है !
और सालाना करोडो रूपये चंदे के कारण पद छोडने को तैयार नहीं है ! AIRF के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा लगभग 16 साल से रिटायर्ड होकर भी पद पर बने है ! एवं NFIR के महामंत्री श्री एम राघवैया 1995 से लगातार 30 सालो से रिटायर्ड होकर भी पद पर बने है !
Unified Pension Scheme – वर्किंग कर्मचारियो को दिया जाय नेतृत्व
उन्होंने कहा कि क्या वर्किंग कर्मचारियो में नेतृत्वकर्ता की कमी है ! जो रिटायर्ड को पदाधिकारी बना रखा है ! NFIR के कोषाध्यक्ष एवं NCRES के महामंत्री श्री आर पी सिंह खुद रिटायर्ड है ! एवं अपने बेटे जोकि रेलवे का कर्मचारी भी नहीं है ! उसको युनियन का केन्द्रीय उपाध्यक्ष बना रखा है !
एवं कर्मचारीयों के चंदे से वेतन दे रहा है ! उन्होंने सभी रेल कर्मचारियो से अपील की कि रेलवे में 11 साल बाद चुनाव हो रहे है ! इसलिए अपने विवेक का प्रयोग करते हुए अपने मत का सही उपयोग करे !
National Pension Scheme – रिटायर्ड नेतृत्व के कारण कर्मचारियो का नुकसान
रिटायर्ड नेतृत्व के कारण ही जो फेडरेशन / युनियन पुरानी पेंशन बहाली का सिर्फ दिखावा करते थे ! वे यूपीएस पेंशन पर आकर अटक गये और चुनाव को देखते हुए यूपीएस पेंशन पर सहमति दी ! और यूपीएस पेंशन के लिए विजय जुलूस निकाला लेकिन कर्मचारीयों के विरोध को देखते हुए यूपीएस पेंशन में संशोधन की बात करने लगे !
Old Pension Scheme – OPS पेंशन शुरू नहीं होने का कारण
उन्होंने कहा कि यदि यूपीएस पेंशन पर AIRF/NFIR/BRMS कि सहमति नहीं हुई होती तो पुरानी पेंशन लागू हो गई होती ! NMOPS के आदोलन को केन्द्र एवं राज्य के सभी संगठन का समर्थन प्राप्त है ! केवल AIRF/NFIR/BMS/BRMS को छोड़कर !
NMOPS के नेतृत्वकर्ता श्री विजय कुमार बंधुजी के एक अहवान पर 1 अक्टूबर 2023 को रामलीला के मेदान में 10 लाख से अधिक कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया जो कि एक इतिहास बन गया ! आज तक किसी भी राजनितिक पार्टी या किसी आदोलन में इतनी भीड़ नहीं हुई थी !
Unified Pension Scheme – AIRF करती है दिखावा
उन्होने आगे कहा कि AIRF संघटन UPS को पुरानीं पेंशन योजना से भी अच्छा बता रही है ! पर NPS कर्मचारी UPS लेने को तैयार नहीं है ! फिर भी AIRF संघटन UPS का विजय जुलूस निकाल रही है ! एवं UPS पे हामी भरकर इसको ऐतिहासिक उपलब्धि बता रहे है !
और आगे पुरानीं पेंशन योजना के लिए कोई आदोलन नहीं करने की बात कर रहे है ! जबकि NFIR भी UPS पर सहमति दे कर UPS तो अंगडाई है ! आगे पुरानीं पेंशन योजना की लड़ाई है कह रही है BRMS भी UPS का स्वागत कर रहा है !
National Pension Scheme – OPS लेनेवाले नही जानेंगे कर्मचारियो का हाल
उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि जो पुरानीं पेंशन योजना ले रहा है ! वह UPS को अच्छा बता रहा है इसलिए ऐसे संगठनो से सावधान रहना है ! जो पुरानीं पेंशन योजना के नाम पर कर्मचारीयों को गुमराह कर रहा है ! यदि UPS इतनी ही अच्छी है तो तीनों युनियन के पुरानीं पेंशन योजना के पदाधिकारी खुद लेले और अपनी वाली पुरानीं पेंशन योजना कर्मचारीयों को दे दें !
Old Pension Scheme – IREF ने किया दावा
IREF का दावा है जिस दिन युनियन से रिटायर्ड पदाधिकारी हट जायेगे ! उसी दिन पुरानीं पेंशन योजना बहाल हो जायेगी एवं कर्मचारीयों की 50% समस्या खत्म हो जायेगी ! IREF हमेशा पुरानीं पेंशन योजना के साथ है ! एवं पुरानी पेशन की लडाई NMOPS/FANPSR के बैनर तले श्री विजय कुमार बंधुजी के नेतृत्व में लड़ रहा है ! और जब तक पुरानीं पेंशन योजना बहाल नही हो जाती तब तक लड़ाई लड़ता रहेगा !