ENG vs IND :भारतीय टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गयी थी. इस सीरीज में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. जिसमे भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-1 से रौंद कर जीत हासिल कर लिया. इसके बाद एक बार फिर टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी जो यह लम्बे समय तक चलेगा.
IND vs ENG के 5 टेस्ट मैच की सीरीज खत्म होते ही लम्बे समय के बाद एक बार फिर टी20 का तड़का लगेगा. और इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. जिसमे भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच (IND vs ENG) और 3 वनड खेले जाने है. यह टी20 सीरीज 22 जनवरी, 25 , 28, 31 और 2 तारीख को खेले जाने है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ईशान-चहल की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की बात करे तो लगभग फिक्स है. इसके लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लम्बे समय से भारतीय टीम में बाहर चल रहे ईशान किशन की इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. ईशान को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम में चुना गया था. ऐसे में BCCI की ईशान से नाराजगी भी खत्म होती दिख रही है. इंजरी के बाद से ऋषभ पंत लगातार मैच खेल रहे है.
इसलिए उनको इस सीरीज (IND vs ENG) में आराम देकर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. चहल को अंतिम बार टी20 विश्वकप में मौका दिया गया था. लेकिन प्लेइंग प्लेइंग इलेवन में उनको एक मैच में भी नहीं मौका दिया गया. टी20 विश्वकप के बाद कई सीरीज में भी उनको मौका नहीं दिया गया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनको चयन किय जा सकता है.
बुमराह-मयंक को एक साथ मौका
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) भारतीय टीम की स्क्वाड में और जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमे ऋतुराज गायकवाड भी शामिल हो सकते है. वही टीम संजू सैमसन, तिलक वर्मा को एक बार फिर मौका मिल सकता है. तो वही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी भी चोट के बाद वापसी हो सकती है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह भी खेल सकते है. जो अर्शदीप के साथ नजर आयेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, रियान पराग, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती