rc upadhyay haryanvi dancer: हरियाणवी डांसर आरसी उपाध्याय अपनी अनोखे डांस मूव्स और जबरदस्त एक्सप्रेशन से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. आरसी की परफॉर्मेंस में देसी अंदाज और शानदार ठुमके देखने को मिलते हैं जो हर आयु वर्ग के दर्शकों को आकर्षित करते हैं.
सोशल मीडिया पर छाया आरसी का जलवा
आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो (RC Upadhyay Dance Videos) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. फैंस को उनके नए वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में आरसी ने पिंक सूट पहनकर स्टेज पर गजब के मूव्स दिखाए हैं. इस परफॉर्मेंस ने उनके चाहने वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
आरसी का देसी अंदाज
आरसी उपाध्याय ज्यादातर सूट-सलवार में डांस करती हैं, जो उनके देसी अंदाज (RC Upadhyay Desi Style) को और खास बनाता है. हरियाणवी गाने ‘फोटो’ पर उनका कमरतोड़ डांस लोगों के दिलों को घायल कर रहा है. स्टेज पर उनकी कातिलाना अदाएं और एक्सप्रेशन फैंस को दीवाना बना देती हैं.
डांस प्रोग्राम में उमड़ती है भीड़
जहां भी आरसी का डांस शो होता है वहां लोगों की भीड़ (RC Upadhyay Dance Program) उमड़ पड़ती है. उनके डांस प्रोग्राम्स में जवान और बूढ़े सभी का जोश देखते ही बनता है. आरसी के प्रोग्राम में फैंस उनकी हर मूव पर तालियां और सीटियां बजाते हैं.
सपना चौधरी की तरह बढ़ रही लोकप्रियता
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह आरसी उपाध्याय भी हरियाणा के डांस जगत की पहचान बन गई हैं. उनका नाम हरियाणवी डांसर्स (Famous Haryanvi Dancers) की लिस्ट में शामिल हो गया है. उनकी हर परफॉर्मेंस में देसीपन और गजब का आत्मविश्वास झलकता है.
वायरल वीडियो की सफलता का राज
आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो के वायरल होने का मुख्य कारण उनका अनोखा अंदाज और शानदार परफॉर्मेंस (RC Upadhyay Unique Dance Style) है. उनकी हरियाणवी गानों पर की गई परफॉर्मेंस फैंस को बांध कर रखती है. यही वजह है कि उनका हर वीडियो इंटरनेट पर आते ही हिट हो जाता है.