84 Days Jio Vs Airtel : आज भारत में टेलीकॉम के मामले में काफी आगे बढ़ गया है, लेकिन भारत में टेलीकॉम के लिए जियो और एयरटेल कंपनी के ज्यादा यूज़र्स मिलेंगे। हर किसी ग्राहकों को एक लंबी वैलेडिटी वाले रिचार्ज प्लान ( Recharge Plan ) की तलाश रहती है जिसमे उसको शानदार बेनिफिट भी मिल जाए। जियो और एयरटेल ( Jio Vs Airtel ) दोनों ही अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलेडिटी वाले कई प्लान को ऑफर करती है।
84 Days Jio Vs Airtel
अगर आप भी जियो और एयरटेल ( Jio Vs Airtel ) दोनों में से किसी भी कंपनी के रेगुलर ग्राहक है और आप भी अपने लिए एक लंबी वेलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ( Recharge Plan ) की तलाश कर रहे है जिसमे आपको शानदार बेनिफिट भी मिल जाए। आज हर कोई ग्राहक किसी भी टेलीकॉम कंपनी का ग्राहक है तो वो टेलीकॉम कंपनियों के प्लान में तुलना करता है कि कौन सी कंपनी कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है।
क्या आप भी अपने लिए कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट वाले रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे है तो आज हम आपको जियो और एयरटेल के 84 दिन वाले प्लान ( 84 Day Validity Plan ) के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको कई अन्य बेनिफिट का लाभ भी मिल रहा है। आइए जानते है इसके बारे में।
जियो और एयरटेल में 84 दिन वाला प्लान में कौन सस्ता है : 84 Days Jio Vs Airtel
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जियो और एयरटेल ( Jio Vs Airtel ) दोनों की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है और भारत में इसके करोड़ो से यूज़र्स भी है। आज भारत मेये दोनों टेलीकॉम कंपनी ही टॉप पर है और अपने ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान ( Recharge Plan ) पेश कर रही है। अगर आप भी लंबी वैलेडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे है तो आपको बता दे की जियो और एयरटेल दोनों कंपनी की तरफ से 84 दिन वाला वाला 1199 रुपये की कीमत पर पेश किया है।
Jio 84 Day Recharge Plan 1199 Rs
अगर आप जियो ( Jio ) के रेगुलर ग्राहक है और आप अपने फ़ोन में लंबी वैलेडिटी वाला प्लान ही डलवाते है तो आपको बता दे की जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लांच किया है। जिसकी कीमत आपको सिर्फ 1199 रुपये मिल जाएगी। इस रिचार्ज प्लान ( Recharge Plan ) में आपको 84 दिन की वैधता मिल जाएगी। जिसमे आपको 84 दिन तक अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है
इसके अलावा इसमें आपको डेली 3GB डेटा भी दिया जा रहा है और रोजाना 100 एसएमएस की सुविहड़ा भी दी जा रही है। इस रिचार्ज प्लान ( Recharge Plan ) में आपको जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। अगर आप 5G यूज़र्स है तो आपको इस प्लान में 84 दिन तक रोजाना अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जा रही है।
Airtel Rs 1199 Plan
जियो की तरह ही एयरटेल ( Airtel ) कंपनी भी अपने ग्राहकों को एक नया प्लान ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत आपको 1199 रुपये ही मिलने वाली है। इस रिचार्ज प्लान ( Recharge Plan ) की वैधता भी आपको 84 दिन की ही मिलेगी। जिसमे आपको 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी, इसके अलावा इसमें आपको रोजाना 2.50GB देता दिया जाएगा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी।
इस प्लान में विंग म्यूजिक, एयरटेल थैंक्स और Amazon Prime जैसे OTT स्ट्रीमिंग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में हासिल कर सकते हैं। अगर आप 5G यूज़र्स है तो आपको इस प्लान में 84 दिन तक रोजाना अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि जियो के इस प्लान के मुकाबले इसमें थोड़े कम बेनिफिट मिल रहे है।