सरसों की बुवाई में हो गए हैं लेट तो इस किस्म की करें खेती होगी तगड़ी पैदावार। आइए सरसो की कुछ खास किस्मो के बारे में जानते है।
सरसों की खेती
आज हम आपको सरसों की खेती के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं। जो कि किसान भाइयों के बहुत काम आ सकती है। कोई भी किसान अगर सरसों की बुवाई करने में लेट हो चुका है तो आपको परेशान नहीं होना है हम आपको आज ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लेट बुवाई करने के बाद भी आपको तगड़ा उत्पादन प्राप्त हो जाता है। किस किस्म की बुवाई आपके लिए फायदेमंद सौदा साबित हो सकती है। आइए सरसों की इस किस्म के बारे में जानते हैं।
सरसों की किस्म
सरसों की बुवाई में लेट हो चुके लोगों के लिए एक ऐसी वैरायटी बताने वाले हैं जिसका नाम जानकर आप खुशी से उठेंगे। इस किस्म से इतनी पैदावार होगी कि धड़ाधड़ इससे कमाई होगी। इस किस्म का नाम DMH-1, NRCHB-506, Kranti है। इन तीनों किस्म की खेती करके आप अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। यह लेट बुवाई वाली किस्म है।
सरसों की खेती का समय
इन किस्म की बुवाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में सबसे अच्छी मानी जाती है अगर आप लेट बुवाई करते हो तो नवंबर के पहले सप्ताह तक इसको बोया जा सकता है। इन किस्म से लेट बुवाई के बाद भी अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। किसान इसकी खेती करके अच्छा उत्पादन निकाल सकते हैं।