मुकेश अंबानी से लेकर नारायण मूर्ति तक इन 5 अरबपतियों ने अपने बच्चों दिए हैं यह नायाब तोहफे, एक ने तो अपने 4 महीने के पोते को बना दिया अरबपति. अरबपतियों की हर बात ही अलग होती है. उनके खान-पान से लेकर लाइफस्टाइल तक सब कुछ अलग और महंगा होता है. फिर जब बात इनके द्वारा गिफ्ट्स की ही की जाए तो जरा सोचिए, ये अमीर लोग तोहफे भी कितने महंगे देते होंगे. आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही अमीरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को बड़े ही महंगे गिफ्ट्स दिए हैं.
नीता अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश ने साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी की थी. ये शादी काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में थी. लेकिन इस शादी से ज्यादा सुर्खियां नीता अंबानी द्वारा अपनी बहू को दिए गए तोहफे ने बटोरी थी. दरअसल, नीता ने अपनी बड़ी बहू श्लोका को दुनिया का सबसे महंगा हार गिफ्ट किया था.
इस हार का नाम Mouawad L’Incomparable है, जिसकी कीमत 451 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इसमें कुल 91 हीरे जड़े हुए हैं. 407.48 कैरेट का पीला हीरा है, जो 229.52 कैरेट के सफेद हीरे के हार से खूबसूरती से लटका हुआ है. साथ ही, रोज गोल्ड का भी इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उस हार को विश्व का सबसे महंगा हार बताया गया है।
अदार पूनावाला
इस लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का नाम भी शामिल है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ये अपनी लग्जरी कार, बंगलों और अपनी अरबों के बिजनेस एम्पायर के लिए फेमस हैं। अदार पूनावाला ने 2015 में बेटे के छठे जन्मदिन पर उसे बेहद नायाब तोहफा दिया था. उन्होंने अपनी मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को डिजाइनर बैटमोबाइल में बदल दिया था।
दरअसल, अदार के बेटे ने उनसे एक बार पूछा था कि बैटमैन की कार हकीकत हैं या नहीं? उसके इस सवाल पर पूनावाला ने उसे बैटमैन जैसी दिखने वाली कार गिफ्ट करने का फैसला किया। अदार ने कुछ समय पहले दुबई के एक ऑटो शो में बैटमोबाइल जैसी कार देखी थी। एस-क्लास की मर्सिडीज कार को बैटमोबाइल की शक्ल देने के लिए अदार ने इसके बाहरी ढांचे के तमाम पार्ट्स पहले जमा किए और फिर इन्हें मुंबई में एक कार डिज़ाइनर से असेम्बल करवाया गया। इस तोहफे की कीमत करीब 7 से 8 करोड़ रूपए थी.
शिव नादर
एचसीएल के फाउंडर शिव नादर भी देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. साल 2014 में शिव नादर ने अपनी इकलौती बेटी और वारिस रोशनी को एक बेहद महंगा तोहफा दिया था. उन्होंने अपनी बेटी के लिए 115 करोड़ रुपये का घर खरीदा था। यह आलिशान घर उस समय दिल्ली में सबसे बड़े संपत्ति लेनदेन में से एक था, पूर्वी दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है।
नएन.आर. नारायण मूर्ति
इन्फोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति इन दिनों अपने पोते को बेहद ही नायाब गिफ्ट देने को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने महज चार महीने के पोते एकाग्र मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए हैं। यानी एकाग्र मूर्ति को इतनी कम उम्र में ही इंफोसिस कंपनी में 15 लाख शेयर यानी 0.04 फीसदी हिस्सेदारी मिली है. जिसके बाद इस बच्चे की गिनती अरबपतियों में होने लगी है.
मुकेश और नीता अंबानी
आखिरी नंबर पर एक बार फिर नाम आता है मुकेश और नीता अंबानी का. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने बच्चों को महंगे-महंगे तोहफे देने में कम नहीं हैं. मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी साल 2018 में आनंद पीरामल से हुई थी.
शादी के बाद इन्होने अपनी बेटी और जमाई को मुंबई में गुलिता नाम का एक लक्जरी बंगला गिफ्ट किया था. बता दें ये घर भी मुकेश अंबानी के आलिशान घर एंटीलिया के पास ही है. इसकी कीमत लगभग 450 करोड़ रुपये है.
वैसे अमीरों के इन तोहफों को लेकर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.