Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है और इस दौरान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) यहाँ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी, जिसके बाद सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है.
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का हिस्सा हैं, इस दौरान वो मैदान पर नही बल्कि कमेंट्री पैनल में नजर आ रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच में भारत के हार के बाद अब उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 1 बदलाव करने का सलाह दिया है.
Cheteshwar Pujara ने कहा भारत को इस खिलाड़ी को शामिल करना जरूरी
भारत के लिए दीवार मानें जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम 1 बदलाव करे तो काफी मजबूत हो सकती है. भारतीय टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“भारत तीसरे टेस्ट में एक बदलाव करेगा और यहां आर अश्विन को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हो सकती है.”
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बाहर करके वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया जाए तो टीम इंडिया और मजबूर हो सकती है. वाशिंगटन सुंदर पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे और टीम को जीत मिली थी, वहीं दूसरे टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया था और भारत को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
हर्षित राणा को बाहर करना उनके साथ नाइंसाफी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा कि तीसरे टेस्ट से सिर्फ 1 खिलाड़ी को बाहर किया जाए, बाकी कि टीम वैसी ही होनी चाहिए. पुजारा ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमजोरी उसकी बल्लेबाजी रही है, ऐसे में अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर के आने से टीम की बल्लेबाजी थोड़ी मजबूत हो जाएगी.
वहीं जब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से पूछा गया कि क्या हर्षित राणा (Harshit Rana) को तीसरे टेस्ट से बाहर किया जाना चाहिए? इस पर पुजारा ने कहा कि उन्हें बाहर करना उनके साथ नाइंसाफी होगी, क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. चेतेश्वर पुजारा ने हर्षित राणा के बारे में बात करते हुए कहा कि
“हर्षित राणा बेहतरीन गेंदबाज हैं और आप उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते. एक मैच खराब जाने से कुछ नहीं होता. हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए. अगर टीम को ये लगेगा कि उन्हें अपनी बैटिंग लाइनअप मजबूत करनी है तो ऐसे में सुंदर की एंट्री हो सकती है.”
बात करें अगर हर्षित राणा की तो उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं, इस दौरान अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट झटके थे, पहला ही टेस्ट मैच उनका शानदार रहा था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. हर्षित राणा ने एडिलेड टेस्ट मैच में 16 ओवरों में कुल 86 रन दिए थे और इस दौरान उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला था.