कोरोना के समय वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराए में 50% की जो छूट मिलती थी ! उसको बंद कर दिया गया था ! जो कि अभी तक बहाल नहीं हो पाई है ! वरिष्ठ नागरिक लंबे समय से इसकी बहाली की मांग कर रहे हैं ! लेकिन केंद्र सरकार अभी तक इसके ऊपर कोई भी निर्णय नही ले पाई है !
वरिष्ठ नागरिकों का यह मुद्दा लोकसभा में गरमाया और सांसद श्री मगूंटा रेड्डी ने सरकार से प्रश्न पूछा कि रेलवे में सीनियर सिटीजन के लिए क्या व्यवस्था की जाती है? सीनियर सिटीजन के लिए केंद्र सरकार क्या सुविधा दे रही है ! और जो पहले की तरह उनका टिकटो में छूट दी जाती थी !
वह कब तक शुरू की जाएगी? तो अगर आप भी एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाला है ! क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में किराए छुट के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं ! तो चलिए जानते हैं इस बारे में रेल मंत्री ने क्या जवाब दिया है !
Senior Citizens – रेल मन्त्री ने दिया जवाब
इन सारे प्रश्नों के उत्तर रेलवे मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने दिया उन्होने कहा कि भारतीय रेल, वरिष्ठ नागरिकों सहित महिलाओ और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है !
वरिष्ठ नागरिकों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाए
- वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओ के लिए निचली बर्थ
- वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों को उपलब्धता के अध्यधीन कोई विकल्प न दिए जाने पर भी स्वत: ही निचली बर्थ का आबंटन हो जाता है !
Fares on Railways – इनके लिए हर श्रेणी में रिजर्व सीटे
वरिष्ठ नागरिकों सहित 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए स्लीपर बोगी में प्रति सवारी छह से सात निचली बर्थ रिज़र्व रहती है ! वातानुकूलित 3 टियर ( 3एसी ) प्रत्येक सवारी डिब्बे में चार से पांच निचली बर्थ और वातानुकूलित 2 टियर ( 2एसी ) श्रेणियों ( गाड़ी में उस श्रेणी के सवारी डिब्बों की संख्या के आधार पर ) में प्रति सवारी डिब्बे में तीन से चार निचली बर्थ का संयुक्त कोटा निर्धारित किया गया है !
क्षेत्रीय रेलों के उपनगरीय खंडों पर लोकल गाड़ी सेवाओं में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनारक्षित सीटें निर्धारित की गई है ! वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों अथवा गर्भवती महिलाओं ( जिन्हें मध्य ऊपरी बर्थ आबंटित की गई है ) को प्राथमिकता के आधार पर गाड़ियों में खाली निचली सीट आबंटित किया जाता है !
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर
मांग के स्वरूप को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल के विभिन्न यात्री आरक्षण प्रणाली ( पीआरएस ) केन्द्रों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर निर्धारित किये गए है !
Fares on Railways – बुजुर्गों, सीनियर सिटीजन के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था
बुजुर्गों, सीनियर सिटीजन के लिए स्टेशनों पर व्हील चेयरों की व्यवस्था किया जाता है ! वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व्यक्तियों ( दिव्यांगजनों ), बीमार यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ स्टेशनों पर बैटरी चालित वाहनों ( बीओवी ) की व्यवस्था ! सीनियर सिटीजन, बुजुर्गों के लिए विभिन्न स्टेशनों पर रैंप, लिफ्टों, एस्केलेटरों, संकेतकों, ‘क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं’ बूथ आदि की व्यवस्था किया गया है !
Senior Citizens – वरिष्ठ नागरिकों को नही मिलेगी छूट
रेलवे मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को जो पहले की तरह रेलवे किराए में छूट मिलती थी ! वह फिर से बहाल नहीं की जा सकती है ! रेल मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि सीनियर सिटीजन को रेलवे किराए में पहले की तरह छूट नहीं दी जाएगी !