सभी लोगों को अपने भविष्य की और अपने रिटायरमेंट की चिंता होती है ! कोई भी नौकरी कर रहा इंसान अपने फ्यूचर के लिए पहले से ही सेविंग्स प्लान करके चलता है ! ताकि रिटायरमेंट के बाद उसे दूसरों के सहारे ना रहना पड़े ! इसके लिए बहुत से लोग पहले से ही म्यूचुअल फंड्स में शेयर मार्केट में और अलग-अलग तरह की बचत योजनाओं में निवेश करते रहते हैं !
ताकि रिटायरमेंट के वक्त एक अच्छा खासा फंड इकट्ठा हो सके ! आज हम आपको बताएंगे एक सरकारी सेविंग स्कीम के बारे में ! और जानेंगे कि 15000 रूपए के निवेश से 86 लाख रूपए का फंड कितने दिनों में जमा किया जा सकता हैं ! आइये जानें विस्तार से….
PPF Account
जिसमें हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करने पर आप 86 लाख रुपये तक इकट्ठे कर सकते हैं ! कौन सी है यह सरकारी स्कीम क्या है इसमें निवेश का पूरा तरीका ! जिससे आप कर पाएंगे 86 लाख रुपये इकट्ठे चलिए आपको बताते हैं !
इस स्कीम को कहते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड बहुत से लोगों के इसके बारे में काफी जानकारी होती है ! तो कई लोगों के इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं ! इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने पर फिलहाल आपको 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है !
Public Provident Fund
इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आप मंथली 15,000 रुपये जमा करते हैं ! तो आप 86 लाख रुपये तक इकट्ठे कर सकते हैं ! इसके लिए सबसे पहले आपको पीपीएफ में अपना खाता खुलवाना होगा ! इसके बाद आपको इसमें हर महीने 15 हजार यानी साल के 1.80 लाख रुपये जमा करने होंगे !
अगर आप 21 साल तक इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में हर महीने 15,000 रुपये लगातार जमा करते हैं ! तो वर्तमान की ब्याज दर जो 7.1% है ! उसके तहत 21 साल बाद रिटायरमेंट तक आपके पास 86,75,654 रुपये तक का फंड इकट्ठा हो जाएगा !