केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत (डीआर) पर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। नई नरेंद्र मोदी सरकार को कोविड-19 के दौरान 18 महीने का एरियर जारी करने का प्रस्ताव मिला है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय परिषद (कर्मचारी पक्ष) के संयुक्त सलाहकार तंत्र के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र लिखा है। इस पत्र में 18 महीने का डीए एरियर ( DA Arrear ) जारी करने का अनुरोध किया गया है।
18 महीने के DA Arrear पर आया फाइनल जवाब
इससे पहले भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने केंद्र सरकार से बक़ाया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) भुगतान जारी करने का आग्रह किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित पत्र में सिंह ने कहा कि मैं कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों और इसके कारण होने वाले आर्थिक व्यवधानों को समझता हूं।
हालांकि, हमारा देश धीरे-धीरे महामारी के प्रभाव से उबर रहा है। देश की वित्तीय स्थिति में सुधार देखकर खुशी हो रही है। आपको बता दें कि महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के लिए DA और DR का भुगतान रोक दिया था।
अक्टूबर में केंद्रीय कर्मचारियों का Dearness Allowance इतना बढ़ा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 को हुई कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। त्योहारी सीजन को देखते हुए दिवाली से पहले सरकार ने DA को बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 50 प्रतिशत हुआ करता था।
साल में दो बार बढ़ता है Dearness Allowance
केंद्र सरकार 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों के DA में साल में दो बार बढ़ोतरी करती है। महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में पहली बढ़ोतरी जनवरी से जून और दूसरी जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए होती है।
18 महीने के DA Arrear पर आया फाइनल जवाब
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का DA साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाती थी, लेकिन कोविड के समय में सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ते में कोई बढ़ोतरी नहीं की । इसके बाद सरकार ने 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ते में सीधे 11 फीसदी की बढ़ोतरी की । तब महंगाई भत्ता 17 फीसदी था, जिसे 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया । इसके बाद महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया.
हालांकि इस बीच सरकार ने जनवरी 2020 से 30 जून तक के बकाया डीए ( DA Arrear ) को लेकर कुछ नहीं कहा । इसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से 18 महीने का ये DA एरियर मिलने की उम्मीद है । अब एक बार फिर सरकार ने बकाया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) देने से इनकार कर दिया है ।