पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है भारत में खेले गए ICC वनडे वर्ल्ड कप में मिली कप टीम की शर्मनाक हार को लेकर हुआ बवाल थमता दिख रहा है पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच और टीम डायरेक्टर बने मिकी आर्थर के इस्तीफे के बाद में बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने भी अपना पद छोड़ने की खबर दे दी है वही उन्होंने अगले उम्मीदवार का फैसला प्रधानमंत्री के ऊपर छोड़ दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से तूफान आया है। मौजूदा चेयरमैन जका अशरफ ने अचानक ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वही पिछले साल जून में ही उनको नजम सेठी की जगह पर यह जिम्मेदारी दी गई थी। जका अशरफ महज 7 महीने में ही अपना पद छोड़ने पर मजबूर हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक जका अशरफ ने लाहौर में हुई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मैनेजमेंट कमिटी की मीटिंग में शामिल होने के बाद एकदम से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पद छोड़कर हर किसी को हैरान कर दिया।
चेयरमैन ने प्रधानमंत्री पर छोड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का पद छोड़ने के बाद में जका अशरफ का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट कि जिस भी चीज से भलाई हो सकती है मैं सिर्फ उसको लेकर ही काम कर रहा था लेकिन इस समय जैसे हालात दिख रहे है उसके बाद में हमारे लिए काम करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता दिख रहा है मेरी जगह पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अगला चेहरा कौन होगा यह फैसला अब प्रधानमंत्री का होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट में आया तूफान
शुक्रवार 19 जनवरी को ही एक साथ टीम के तीन विदेशी कोच ने अपनी पद छोड़ते हुए इस्तीफा दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है कि विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने राष्ट्रीय टीम और बोर्ड के साथ अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।