Interest Business Rules: आजकल के समय में कोई भी आदमी अपना खर्च आसानी से चला सकता। इसके लिए अधिकतर लोगों को या तो बैंक से लोन लेना पडता हैं या फिर किसी से पैसे ब्याज पर (Business Rules) लेने पड जाते हैं। इसी के चलते कुछ लोग पैसे ब्याज पर देने को ही अपना बिजनेस बना लेते हैं। अगर आप भी अपने स्तर पर लोगों को ब्याज पर पैसा देते हैं तो आपको इसके 3 नियम जान लेने चाहिए…
यह आम बात हैं कि लोगों को अपनी दैनिक जरूरतों को पुरा करने के लिए भी बैंक से लोन या ब्याज पर पैसा लेने की नौबत आ जाती हैं। इसी के चलते हमारे समाज में अनेकों साहुकार ऐसे होते हैं जो लोगों को बैंकों की कागजी कार्यवाही से बहार पैसा ब्याज पर दे देते हैं। इसी के चलते समाज साहुकार लोग इस चीज को अपना बिजनेस बना लेते हैं। बता दें कि आजकल के समय में यह बिजनेस काफी क्रेज में हैं। क्योंकि इससे जरूरतमंद लोगों की मुसीबत के समय में आर्थिक मदद हो जाती हैं। इंसान के जीवन के कभी कभी ऐसी परिस्थियां बनती है कि उसे पैसे की किल्लत से गुजरना पड़ जाता है। ऐसी परिस्थियों में लोगों को पैसे की कमी खलती है और ऐसा लगता है कि कहीं से भी थोड़े पैसों की मद्द मिल जाए।
ऐसे में आप जरूरतमंद की मदद के लिए ब्याज (Interest Business Rules) पर पैसे देने का व्यापार एक जबरदस्त आइडिया साबित हो सकता हैं। ऐसे में हमारे आसपास कई लोग हैं जो ब्याज पर पैसे देने का काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे है। आप भी इस बिजनेस (money lending act) को शुरू कर सकते है। लेकिन बता दें कि हर बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके नियम जरूर जान लेने चाहिए। जी हां, इस बिजनेस के लिए भी कुछ ऐसे ही नियम बनाए गए हैं जो आपके लिए जानने बेहद जरूरी हैं। ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। तो आइये आपको बताते है ब्याज पर पैसे देने के क्या नियम हैं?
ब्याज पर पैसा देने के 3 नियम –
अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या पडोसियों को पैसे ब्याज पर देना बहुत आसान हैं। लेकिन यदि आप इन बातों से जुडे कुछ कानून जान लेगें तो आपके लिए बेहद लाभदायक होगा। भारतीय के संविदा अधिनियम 1872 के अनुसार अगर आप कानूनी तरीके से ब्याज (how to start money lending business) का धंधा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है।
1. पहला नियम:- संविदा अधिनियम 1872 के धारा 10 के अनुसार अगर आप किसी भी व्यक्ति को ब्याज (lend money personally on interest) पर पैसे देते हैं तो इसके लिए आपको कर्ज लेने वाले से लिखित एग्रीमेंट ले लेना चाहिए जिसमे कर्ज के रूप में लिए गए रूपये, रूपये लेने का मकसद, रूपये वापसी करने की तिथि और ब्याज (Interest Business Rules) दर आदि का स्पष्ट उल्लेख हो।
2. दुसरा नियम:- इसके दूसरे नियम के अनुसार संविदा अधिनियम 1872 के धारा 11 के अनुसार ब्याज (Interest Business Rules) पर पैसा देने के नियम यह है कि आप जिस भी व्यक्ति को पैसा ब्याज पर देना चाहते हैं वह व्यक्ति वयस्क होना चाहिए। यदि कर्ज लेने वाला व्यक्ति नाबालिग पाया जाता है तो आपका पैसा शून्य माना जाएगा। इसके अतिरिक्त जिस भी व्यक्ति को आप ब्याज पर पैसा दे रहें हैं वह नशे की स्थिति में नहीं होना। क्योकि इस स्थिति में भी आपका पैसा शून्य माना जाएगा और इसकी वसूली में सरकार आपकी कोई मदद नहीं कर सकती है।
3. तीसरा नियम:- बता दें कि ब्याज पर पैसा देने के आखिरी नियम के अनुसार संविधान अधिनियम 1872 के धारा 23 के तहत अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसा देते हैं जो उस पैसे से कोई अवैध काम करता है तो ऐसी स्थिति में उस अवैध काम में आपको भागीदार माना जाएगा और (Interest Business Idea) इसके लिए आपको दंडित भी किया जा सकता है। इसी के चलते इस नियम को ध्यान में रखते हुए आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि जिसे आप पैसा ब्याज पर देने जा रहे हैं वह इस पैसे को किसी गलत काम ना लगा रहा हो।
कैसे करे ब्याज का धंधा –
ब्याज (Interest Business) पर पैसा देने के नियमो का पालन करके आप बड़े आसानी से इसका धंधा शुरू कर सकते हैं। लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। वैसे तो आप इस बिजनेस को इन योग्यताओ के बिना ही शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप इस बिजनेस (Interest Business startup) को कानूनी तरीके से करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास इसका लाइसेन्स होना चाहिए और लाइसेन्स लेने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है। लाइसेंस लेना वाले की उम्र 18 वर्ष से अधिक की उम्र होनी चाहिए। आवेदक संबंधित जिला का निवासी होना चाहिए। अगर आपके पास तीनों ही योग्यता है तो फिर आप साहूकारी के लाइसेंस के पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।