पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी कर ली है।सोशल मिडिया पर लोग सानिया मिर्जा से शोएब मलिक के तलाक पर चर्चाए कर रहे है।शोएन मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथ चुना है और एक समारोह के दौरान यह शादी हुई।सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा ईजहान है।सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अब साथ नहीं है। दोनों के ब्रेकअप की अफवाहे कई महीनो से चल रही थी,जो सच साबित हुई।साल 2003 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बिच नजदीकियां बढ़ी थी।कपल ने 12 अप्रेल 2010 को निकाह किया था।
सानिया मिर्जा टेनिस की पॉपुलर खिलाडी है।शोएब मलिक क्रिकेटर की दुनिया का चमकता सितारा रहे है।सोनिया ने भारत में टेनिस को लोकप्रिय बनाया ,जिन्हे कई युवा अपना रोल मॉडल मानते है।सानिया मिर्जा भारत की महिला टेनिस खिलाड़ियों में एक है।उनकी पर्सनल जिंदगी कितनी भी मुश्किलों से घिरी हो,लेकिन वे एक आलिशान जिंदगी जीते है।वे करोडो रुपए कमाती है।खबरों के अनुसार स्टार खिलाडी सानिया मिर्जा की नेटवर्थ लगभग 25 मिलियन डॉलर है,जो भारतीय रुपयों में लगभग 200 करोड़ रुपए के बराबर है।
सानिया मिर्जा खेल से सालभर में 3 करोड़ रुपए कमा लेती है।वे ब्रांड के विज्ञापनों से भी अच्छा खासा कमा लेती है,जो लगभग 25 करोड़ रुपए है।उनकी टेनिस एकेडमी भी है,जहा वे उबरते हुए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती है।सानिया मिर्जा लग्जरी कारो की मालकिन है।सानिया का दुबई के अलावा हैदराबाद में घर है।
.शोएब मलिक की नेटवर्थ सानिया मिर्जा से ज्यादा है,जबकि वे सानिया मिर्जा से कम लोकप्रिय है।खबरों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेटर के पास कुल सम्पत्ति लगभग 228 करोड़ रुपए है।वे भी कई ब्रांड के प्रचार से अच्छी कमाई करते है।आपको बता दे की 28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शो में दिखाई दे चुकी है।