अयोध्या के नए राम मंदिर में आज 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में इस समय उमग है,चारो तरफ त्यौहार का माहौल है,कई जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।इस समारोह में पीएम मोदी के साथ देश – दुनिया के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस समय देश की सभी सड़के रामनगरी अयोध्या की और जा रही है।देश अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्धघाटन का गवाह बनने जा रहे है।प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सभी क्षेत्रो के सेकड़ो गणमान्य व्यक्तियों की उपसिथति में समारोह में भाग लेंगे।
परभी श्री राम की नई प्रतिमा का कपाट खोल दिया गया है।आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा शुरू होगी।इस दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल पांच लोग मौजूद है।तो चलिए जानते है प्राण प्रतिष्ठा से जुडी बातो के बारे में
अयोध्या में बहुस्तरीय सुरक्षित व्यवस्था की गई है।कैमरे शहर पर नजर रख रहे है।नसग की दो स्पैपर टाइम तैनात की गई है।विस्फोटकों के लिए जमीन का निरीक्षण करने के लिए एंटी माईन ड्रोन तैनात किए गए है।मंदिर को नेपाल के जनकपुर में सीता के जन्मस्थान से 3,000 से ज्यादा उपहार मिले।श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल रामायण में वर्णित अशोक वाटिका नामक उधान से एक विशेष उपहार लेकर आय है।
मेहमानो को मंदिर से महाप्रसाद का एक पेक्ट मिलेगा जिसमे दो लड्डू ,सरयू नदी का जल अक्षतं सुपारी की थाली,कलावा होगा।गुजरात की भगवा सेना भारती गर्वी और संत से संस्थांन ने महाप्रसाद का पेक्ट तैयार किया है।प्राण प्रतिष्ठा से पहले ,पीएम मोदी ने अभिषेक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए 11 दिन का उपवास और सात्विक दिनचर्या का पालन किया।इस दौरान उन्होंने केवल नारियल पानी का सेवन किया और फर्श पर सोए -दिव्य चेतना को जाग्रत करने के लिए एक शास्त्र निर्देशित अनुष्ठान का एक हिस्सा।पीएम मोदी आध्यामित्क यात्रा पर निकले और उन्होंने रामायण से जुड़े मंदिरो का दौरा किया। पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश ,केरल और तमिलनाडु में मंदिरो का दौरा किया।