बिहार के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए एक खुशखबरी निकालकर सामने आ रही है ! 7वें वेतन आयोग के बाद अब राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों पेंशनरों को सौगात दी है ! नए साल से पहले पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 7 से 12% वृद्धि को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है !
दरअसल, गुरूवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 43 एजेंडा पर मुहर लगी है ! इसमें 5वें केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे ! कर्मचारी पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जुलाई 2024 के प्रभाव से 243% से बढ़कर 255% DA देने की स्वीकृति मिली है !
इनका DA 12% बढ़ाया गया है ! वहीं छठे वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जुलाई 2024 के प्रभाव से 239% के स्थान पर 246% DA देने की स्वीकृति दी है ! इनका डीए 7% बढ़ाया गया है ! जुलाई से नवंबर का एरियर भी मिलेगा !
DA Hike – शिक्षकों को लेकर भी बड़ा फैसला
बिहार सरकार ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली को भी मंजूरी दे दी है ! अब सक्षमता परीक्षा 3 की जगह 5 बार होगी ! बिहार अब 85 हजार 609 नियोजित शिक्षक बचे हुए हैं ! इन्हें सक्षमता परीक्षा देना है ! बिहार के शिक्षकों पर भी अब अनुशासनहीनता के मामले में सख्त कार्रवाई होगी !
अगर किसी शिक्षक पर अनुशासनहीनता का आरोप लगता है तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी ! जिला शिक्षा पदाधिकारी उनका तबादला प्रखंड स्तर पर कर सकते हैं ! दूसरे जिले में तबादले को लेकर अनुशंसा करेंगे ! हालांकि शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अपील कर सकते हैं !
Dearness Allowances – नवंबर में बढ़ा था 7वें वेतन आयोग के कर्मचारी-पेंशनर्स का DA
गौरतलब है कि 14 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने 14 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स के डीए में तीन फीसदी वृद्धि की थी ! जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53% हो गया है ! नई दरें एक जुलाई 2024 से प्रभावी होंगी !
ऐसे में कर्मचारियों को जुलाई से दिसंबर यानि 6 महीने का एरियर भी मिलेगा ! नवंबर की सैलरी में बढ़े हुए डीए का लाभ दिसंबर में मिल चुका है ! अब एरियर दिसंबर की सैलरी के साथ जनवरी 2025 में दिया जाएगा !