AUS vs IND : भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम को यहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके पहले 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को 295 रनों से शिकस्त दी थी, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पलटवार किया और 10 विकेट से भारतीय टीम को शिकस्त दी. वहीं टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हुआ, जिसे जीतने के ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी करीब थी.
अब इस टेस्ट सीरीज के बाकी 2 मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की गई है. भारतीय टीम ने इन 2 मैचों के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं टीम इंडिया में क्या बदलाव हुए हैं.
अश्विन बाहर तनुष कोटियान को मिली Team India में जगह
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तीसरे टेस्ट मैच के बाद अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन संन्यास के बाद वापस भारत लौट आए हैं, वहीं इससे पहले टीम का हिस्सा रहे मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और यश दयाल भारत लौट आए थे. वहीं रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को एक दूसरे ऑफ स्पिनर की जरूरत थी और बीसीसीआई (BCCI) ने अश्विन की जगह तनुष कोटियान (Tanush Kotian) को टीम इंडिया में जगह दी है.
तनुष कोटियान को टीम इंडिया (Team India) में जगह देने की खबर बीसीसीआई ने खुद एक्स के जरिए दी है. बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा जिसमे कहा गया कि मेंस सिलेक्शन कमेटी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए ऑलराउंडर तनुष कोटियन को भारत की टीम में शामिल किया है.
तनुष कोटियान की बात करें तो वो मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, इस दौरान उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं, यानी हर मैच में वो 3 विकेट जरुर झटकते हैं. वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो तनुष ने अब तक 33 मैचों की 47 पारियों में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं.
तनुष कोटियन को जगह देने के पीछे उनका हालिया प्रदर्शन है, इस खिलाड़ी ने अभी हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 जीत में ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया. उन्होंने 41.83 की औसत से 502 रन और 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए Team India की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुष कोटियन.