Kisan News : इस लेख में हम दिसंबर महीने में लगने वाली एक ऐसी फसल की खेती के बारे में जानेंगे जिससे सबसे ज्यादा उत्पादन मिलेगा और किसान अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
दिसंबर में करें इस फसल की खेती
इस महीने में लगने वाली एक ऐसी फसल की हम जानकारी लेकर आए हैं जिससे किसान बंपर उत्पादन प्राप्त कर पाएंगे और उस फसल की मंडी में कीमत अगर ₹12 भी मिलेगी तो भी किसान मालामाल हो सकते हैं ,क्योंकि उत्पादन ही इतना ज्यादा मिलेगा। लेकिन अभी यह फसल लगाएंगे तो मंडी में 18 रुपए तक कीमत मिल जाएगी। यानी कि लाखों से कम मुनाफा नहीं होगा।
दरअसल हम तरबूज की खेती के बात कर रहे हैं। अगर नवंबर में लगाया होता तो ₹22 तक कीमत मंडी में मिलती। लेकिन अभी भी लगाएंगे तो 18 रुपए तक मिल जाएगी और उत्पादन 200 से 300 क्विंटल कम से कम मिलेगा। तो इस हिसाब से आप अनुमान लगा सकते हैं कितना ज्यादा इससे फायदा होने वाला है तो चलिए आपको बताते हैं तरबूज की कुछ बढ़िया वैरायटी और खेती का तरीका।
तरबूज की खेती
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार खेती के बारे में जाने-
- तरबूज की खेती में बेड, 6 फीट की दूरी में बनाये और एक फिट की दूरी में बीज की बुवाई करें।
- तरबूज की खेती से अधिक उत्पादन लेने के लिए 25 दिसंबर से पहले बुवाई करें।
- तरबूज की खेती में रोग बीमारी कम आती है लेकिन रास चूसक आदि के लिए स्प्रे करना पड़ेगा और फ्रूट फ्लाई से फसल का बचाव करना पड़ेगा।
- प्लास्टिक मल्च की बात करें तो 15 से 20 माइक्रोन वाली प्लास्टिक मल्च लगा सकते हैं।
तरबूज की बढ़िया वैरायटी
तरबूज की वैरायटी के लिए सबसे पहले तो आपको अपने मंडी में पता करना चाहिए कि वहां पर कौन सी वेराइटी के ज्यादा डिमांड है तो उसका जरूर चुनाव करें उसके बाद आपको चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार कुछ बढ़िया वैरायटी के नाम बताते हैं
- जंबो रेड एफ1 हाइब्रिड तरबूज (क्लॉज बीज)
- सेमिनस की दिलकश
- सागर किंग और सागर प्लस
- धानिया की मधुरस
- श्री राम की कान्हा
- सकाटा की साटो आदि।
यह सभी वैरायटी अच्छी है लेकिन किसी का भी चयन करने से पहले आप अपने क्षेत्र के हिसाब से उसे जरूर परखें। साथ ही तरबूज की खेती करने से पहले मिट्टी, जलवायु तापमान, सिंचाई आदि का भी ध्यान रखें।