RBI Rules for Home Loan : किसी भी व्यक्ति के लिए खुद का घर बनाना सबसे बड़े फैसलों में से एक होता है। महंगाई के इस दौर में अधिकतर लोगों की ओर से घर बनाने या खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लेने का विकल्प चुना जाता है। अगर आपने भी होम लोन ले रखा है या लेना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने होम लोन को लेकर नए नियम (Home Loan Updates News) तय किए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।
भारतीय रिजर्व बैंक ने होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए नए नियम जारी किए हैं। इस संबंध में बैंकों को जरूरी गाइडलाइंस (RBI Guidelines) भी जारी कर दी हैं, जिनका उद्देश्य ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाना है।
अब इन नए नियमों के तहत बैंक लोन लेने व चुकाने के बाद बैकों की ओर से होने वाली तमाम समस्याओं से ग्राहकों को छुटकारा मिल सकेगा। इसके अलावा होम लोने लेने वाले नए ग्राहकों को भी सुविधा रहेगी।
RBI ने दिए ये निर्देश
आरबीआई (reserve bank of india) ने सभी बैंकों को दिशा निर्देश जारी किया है कि जैसे ही ग्राहक अपने होम लोन को पूरी तरह से चुका दे तो लोन चुकाने के 30 दिनों के भीतर ही बैंकों (Home Loan rules for banks) को प्रॉपर्टी के दस्तावेज ग्राहकों को वापस करने होंगे।
अगर बैंक दस्तावेज देने में आनाकानी करते हैं और ग्राहकों को इसके लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो RBI के इन नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। अगर बैंकों (Home Loan ke niyam) की गलती से दस्तावेज देने में 30 दिन से ज्यादा की देरी हुई तो बैंकों को हर दिन के हिसाब से 5000 रुपए का हर्जाना ग्राहकों को चुकाना पड़ेगा।
दस्तावेज गुम होने की स्थिति में क्या करेंगे बैंक
अगर ऐसी स्थिति आ जाए कि बैंक ने गलती से ग्राहक की प्रोपर्टी के मूल दस्तावेजों (home loan chukane par property papers) को खो दिया है या डैमेज पहुंचाया है तो इसके लिए बैंकों को ग्राहकों की मदद करनी होगी, ताकि वे डुप्लीकेट कागज निकलवा सकें और ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
बता दें कि दस्तावेज खोने पर बैंकों को 30 दिन की मोहलत और मिलेगी। ऐसी स्थिति में बैंक डुप्लीकेट दस्तावेज पाने में ग्राहक की मदद करेंगे। रिजर्व बैंक का ये फैसला सभी बैंकों पर लागू हो चुका है।
ग्राहकों को कैसे मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि होम लोन ( RBI new rules on home Loan) लेने वाले ग्राहकों को इसका जयादा फायदा पहुंचेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब लोन की पूरी रकम चुकाने के बाद ग्राहकों को रजिस्ट्री के मूल पेपर (property registry paper) वापस पाने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इससे उनका समय भी बचेगा और अगर बैंक की ओर से देरी हुई तो उन्हें ग्राहकों को नियम के मुताबिक हर्जाना देना होगा।दोनों ही स्थितियों में यह नियम ग्राहकों के लिए फायदेमंद (Home Loan rules for customers) होंगे। लोन लेते समय गिरवी रखे गए कागजात लोन चुकता करने पर नहीं मिलते हैं तो बैंक ग्राहकों की मदद करेंगे।