AUS vs IND : भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि सिडनी में होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे रोहित- सिराज!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीरीज में लगातार फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले (IND vs AUS) से इन दोनों ही खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है। अभी तक इस पूरी सीरीज में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। रोहित बीते काफी समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और सिराज भी इस सीरीज में काफी महंगे साबित हुए है। मेलबर्न में भी दोनों खिलाड़ी कुछ खास कमाल करते दिखाई नहीं दिए हैं।
सरफराज- जुरैल को मिलेगा मौका
सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बाहर होने के साथ ही सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-XI में जगह मिल जाएगी। आपको बता दें, सरफराज खान को इस पूरी सीरीज में एक भी बार प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया है। तो वही जुरैल को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में मौका दिया गया था। लेकिन वो इसका फायदा उठाने में नाकामयाब रहे।
अब ऐसे में माना जा रहा है कि आखिरी टेस्ट में मैनेजमेंट इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी के साथ बुमराह एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
सिडनी टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा