भारतीय बाजार में एक समय तक केवल ज्यादा माइलेज देने वाली कारो को खरीदने में लोगो को ध्यान रहता था।लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रेड बदला है और अब लॉग 6-7 लाख रुपए की रेंज में कार खरीदने से पहने सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी को भी काफी ध्यान रखते है।इस सेगमेंट में अब तक मारुती की कारो का दबदबा रहा है।तो आइए जानते है ऐसे ऑप्शन के बारे में जो सेफ्टी और माइलेज के मामले में बेहतर है।
भारत में 6-7 लाख रुपए की रेंज में मारुती की कारे काफी ज्यादा बिकती है।ज्यादातर बेस्ट सेलिंग कारो की सेफ्टी रेटिंग अच्छी नहीं है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट हैचबेक कार मारुती वगेनार है।इसके ग्लोबल एनसीएपी क्रेश टेस्ट में केवल 1 स्तर दिया गया है।
ये कार ऑप्शन
भारतीय बाजार में मारुती वेगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए से शुरू होकर 7.42 लाख रुपए तक है।वही टाटा टिआगो की एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपए से 8.20 लाख रुपए के बीच है।एक ही सेगमेंट वाली ये कार वैगनआर से कही ज्यादा बिल्ड और क्वालिटी ऑफर करती है।
इंजन और माइलेज
टाटा टिआगो में 1.2l का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp का पावर 113 nm का टॉर्क जनरेट करता है।ये कार संग ऑप्शन में भी आती है।इस कार के साथ 5 स्पीड मेनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।माइलेज की बात करे तो कंपनी के अनुसार पेट्रोल में इसकी माइलेज 10.01 kmpl है।
फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें EBD के साथ एबीएस ,रियर पार्किंग सेंसर,ड्यूल फ्रंट एयरबैग,सीट बेल्ट रिमाइंडर,स्पीड डिपेंडेंट ऑटो ड़ोर लोंक,रिवर्स कैमरा और ओवरस्पीड वार्निग जैसे कई फीचर्स दिए गए है।इसके अलावा इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते है।