Gaya Metro Station : जैसा कि आप सभी को पता होगा कि बिहार सरकार की तरफ से बिहार के चार जिले में मेट्रो स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार की गया जिला में भी मेट्रो स्टेशन बनाने की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। बता दे की गया में दो चरणों में 7500 करोड़ की लागत से मेट्रो स्टेशन को तैयार किया जाएगा। पूरा रूट एलिवेटेड होगा और इसकी लंबाई लगभग 36 किलोमीटर तक होगी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ गया और बोधगया आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी सबसे ज्यादा सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जिस रूप से मेट्रो रेल चलाई जाएगी वहां के जमीन की कीमत आसमान छू जाएगी। आईए जानते हैं गया में कौन से रूट पर मेट्रो दौरानी की तैयारी की जा सकती है।
Gaya Metro Station : गया में रूट पर दौड़ेगी मेट्रो
वह दिन दूर नहीं जब गया में मेट्रो ट्रेन दौड़ती हुई दिखाई देगी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ गया और बोधगया आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी सुविधा भरपूर मिलेगी। बता दे कि शुक्रवार को समरनाले में मेट्रो रेल परियोजना को आकर दे रही कंपनी राइट्स, नगर विकास और गया नगर निगम के अधिकारी के साथ-साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के तरफ द्वारा बैठक किया गया।
इस बैठक के दौरान सभी लोगों से रूट को लेकर राय मांगा गया। प्रस्तावित रेल परियोजना को पूरा का का प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया गया। इसके साथ ही दो चरणों में पूरा यह काम किए जाने की बात कही गई। यह पूरी तरह एलिवेटेड होगा। लगभग 7828 करोड़ की लागत से यह बनाए जाएंगे। पहले कॉरिडोर की लंबाई लगभग 22.50 किलोमीटर होगी जबकि दूसरी कॉरिडोर की लंबाई 13.5 किलोमीटर होने की संभावना है। मेट्रो का पूरा नेटवर्क 36 किलोमीटर तक होने वाला है और इसमें 28 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
Gaya Metro Station : गया जिला में इन रूटों से होकर गुजरेगी मेट्रो।
पहले कॉरिडोर में 18 और कॉरिडोर दो में 10 रेलवे स्टेशन को तैयार किए जाएंगे। कॉरिडोर एक में आईआईएम के पास 20 हेक्टेयर और दूसरे कॉरिडोर में लगभग 12 हेक्टेयर में सर्विस स्टेशन बनाए जाएंगे।
इसके साथ ही पहले फेज में बोधगया बीवी परिसर स्थित आईआईएम के पास से शुरू होकर दोमुहान, टेकून मोड, बियाडा, एयरपोर्ट, दो भी गया रोड में पहाड़पुर मोड़ के पास एक बड़ा स्टेशन बनाए जाएंगे।
यहां से कॉरिडोर एक सिकरिया मोड़, गया कॉलेज, गांधी मैदान के पास जयप्रकाश झरना, वहां से रेलवे कॉलोनी, रेलवे सिनेमा होते हुए गया रेलवे स्टेशन, बागेश्वरी कॉलोनी, छोटकी नवादा, कंडी नवादा से सन सिटी तक मेट्रो दौड़ने की संभावना है।
इसके अलावा कॉरिडोर तू में पहाड़पुर होते हुए ब्राह् वन, कोडीहरा – बिपार्ड, नौली, अशोक विहार कॉलोनी, बाईपास में विष्णुपद मंदिर से जोड़ते हुए कनेक्ट करते बहोरा बीघा, सुरहरि, सिद्धार्थपुर कॉलोनी, रसलपुर और लखनपुर तक मेट्रो जायेगी।
बैठक में पहुंचे हुए लोगों की तरफ से प्रस्ताव की किया गया सराहना
बता दे की प्रस्तावित परियोजना को लेकर गया में बैठक के दौरान डॉक्टर प्रेम कुमार जी के तरफ से सराहना किया गया कि गया बोधगया के विकास में यह बड़ा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना से लोगों के घर भी सुरक्षित होंगे। इससे किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं होगा।
इसके साथ ही में पूर्व मंत्री विधायक कुमार सरबजीत ने इसे महाबोधि मंदिर से कनेक्ट करने की बात भी कही है और परियोजना की सराहना भी किए हैं। विधायक मनोरमा देवी ने इस परियोजना का विस्तार बेलागंज के बाबा कोटेश्वर नाथ मंदिर और प्रसिद्ध काली मंदिर तक जोड़ने की बात भी रखी हैं। डीएम डॉक्टर त्यागराज जैन एससीएम ने भी महाबोधि मंदिर के पीछे हुआ विष्णु पद मंदिर के समीप तक रेल परियोजना से जोड़ने पर राय दिए हैं।
शहर को कनेक्ट करते हुए मेट्रो रेल गुजराने पर कही गई बातें।
बता दे की पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने शहर को कनेक्ट करते हुए मेट्रो गुजरने पर बल दिया गया है। डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के तरफ से कहा गया की बाईपास से फल्गु नदी के पश्चिमी तट से एलिवेटेड गुजरते हुए विष्णु पद के पास देवघाट से होते हुए पिता महेश्वर घाट, सीढ़ियां घाट, राय बिंदेश्वरी घाट होते हुए कंडी और फिर सनसिटी तक मेट्रो ले जाया जाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल स्वामी के तरफ से शहर की कनेक्टिविटी के लिए गांधी मैदान से प्रस्तावित अस्पताल के पीछे से होते हुए वेयरहाउस तक आने पर भी बोल दिया गया। जबकि पूर्व वार्ड पार्षद शशि किशोर शिशु ने मगध मेडिकल अस्पताल तक कनेक्ट करने पर भी जोड़ दिया गया।