स्टार किड्स का आलिशान जिंदगी जीना लाजमी है लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी है जो अपने टेलेंट से बॉलीवुड में जगह बनाते है और जमकर कमाई भी करते है।ऐसी ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट है जिन्होंने ऐश्वर्या राय ,सलमान खान और राजकुमार राव जैसे सितारों के साथ काम किया है। महज 17 साल की उम्र में ये चाइल्ड आर्टिस्ट करोडो की मालकिन बन गई है।अब 18 साल की उम्र में तलापति विजय जैसे सुपर स्टार के साथ स्क्रीन पर गदर मचाती हुई दिखाई देगी।ये चाइल्ड आर्टिस्ट है सारा अर्जुन जो अपनी क्यूटनेस से और खूबसूरती से कई बार दर्शको का दिल जित चुकी है।

इन फिल्मो में किया काम
सारा अर्जुन एक्टर राज अर्जुन की बेटी है।जो तेलुगु और हिंदी सिनेमा का एक जाना माना नाम है।वो खुद ब्लेक फ्राइडे,राउडी राठौर,रईस सीक्रेट सुपर स्टार,डियर कॉमरेड जैसी फिल्मो में दिखाई दे चुके है।उनकी टेलेंटेड बेटी सारा अर्जुन पर्दे पर तब से एक्टिव है जब वो महज डेढ़ साल की थी।डायरेक्टर विजय ने सारा अर्जुन को पहली बार एंड कमर्शियल में एक्टिंग करने का मौका दिया।पांच साल की उम्र में सारा अर्जुन ने पहली बार हिंदी फिल्म 404 में काम किया।इसके बाद सलमान खान,इमरान हाश्मी के साथ दिखाई दे चुकी है।
उनकी एक्टिंग लाइफ का सबसे बड़ा ब्रेक नंदिनी का किरदार प्ले करना था जो उन्होंने फिल्म पोनियन सेल्वम में किया।ऐश्वर्या राय के इस बचपन के किरदार में सारा अर्जुन को पहले भाग में बहुत कम किरदार मिला था।लेकिन दूसरे भाग में उनकी प्रेजेंस काफी ज्यादा रही।अब सारा अर्जुन बहुत जल्द तलापति विजय के साथ फिल्म करती दिखेगी,जिसमे वो सेकंड लिस में होगी।अपने टेलेंट के डैम पर सारा अर्जुन अब तक दस करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।अब उन्होंने अपनी फ़ीस चार लाख रुपए पर फिल्म तय कर दी है।