Weather Update Today: हरियाणा, राजस्थान, पंजाब यूपी और मध्य प्रदेश के अलावा अन्य कई हिस्सों में बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ओलावृष्टि देखा गया। वहीं अब एक बार फिर से मौसम विभाग मौसम 15 से 16 जनवरी 2025 को बदलाव का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि आज व कल उत्तर पश्चिम, मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि कल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया जिसमें एक पश्चिमी विक्षोभ WD का एक चक्रवातीय संचरण ईरान देश व इसके नजदीकी क्षेत्र बना हुआ है।
जिसके असर से आज यानी 15 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 को उत्तर पश्चिमी व मध्य भारत के राज्यों में बारिश होने के साथ-साथ ओला वृष्टि होने के आसार बन गए हैं।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार इस समय समय बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर व गिलगित, हरियाणा, चण्डीगढ़ और पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान व मध्य प्रदेश में 15 व 16 जनवरी के दौरान कई हिस्सों पर बारिश और ओला वृष्टि होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश राज्य मौसम 15 से 16 जनवरी 2025 बारिश व ओलावृष्टि
MP Weather Update: बता दें कि मौसम केंद्र भोपाल की ओर से जारी किए गए अपडेट में आज 15 जनवरी से लेकर 16 जनवरी 2025 को प्रदेश के शाजापुर, भोपाल, देवास, विदिशा, उज्जैन, रायसेन, रतलाम, सीहोर, इंदौर, राजगढ़, नर्मदापुरम, धार, बैतूल, झाबुआ, हरदा, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन, मुरैना, खंडवा, भिंड, अशोकनगर, दतिया, गुना, ग्वालियर, नीमच, शिवपुरी, मंदसौर, श्योंपुर कलाँ, टीकमगढ़, आगर-मालवा, छतरपुर, रीवा, निवाड़ी, कटनी, सागर, छिंदवाड़ा, सतना, दमोह और पन्ना जिलों में कुछ हिस्सों में बादल गरज, चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इस दौरान कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती हैं।
राजस्थान में 15 से 16 जनवरी 2025 बारिश व ओलावृष्टि
Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक आज 15 जनवरी 2025 से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने व ओलावृष्टि देखने को मिल सकता है। राजस्थान प्रदेश के सीकर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, बूंदी, बारां, दौसा, भीलवाड़ा, झालावाड़, जयपुर, चितौड़गढ़, धौलपुर, कोटा, करौली, टोंक, झुंझुनू व सवाई माधोपुर, जिला में कुछ हिस्सों में बादल गरज, चमक होने के साथ बारिश की संभावना जताई है। वही इस दौरान कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखा जा सकता है।
उतर प्रदेश में 15 से 16 जनवरी 2025 बारिश व ओलावृष्टि
यूपी (UP) राज्य में आज व कल बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी किया है। जिसको लेकर मौसम केंद्र लखनऊ की ओर से 15 जनवरी से लेकर 16 जनवरी 2025 को कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के एटा, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, पीलीभीत, मैनपुरी, बदायूं, फ़िरोज़ाबाद, बरेली, हाथरस, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, इटावा, शाहजहांपुर, ललितपुर, चित्रकूट, औरैया, बाँदा कन्नौज, हमीरपुर, फ़र्रुखाबाद, झाँसी, हरदोई, लखनऊ, भदोही, महोबा, उन्नाव, जालौन, मिर्जापुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर, रायबरेली, हापुड़, कौशांबी, रामपुर, गौतम बुद्ध नगर, संभल, मेरठ, बिजनौर, प्रयागराज, अमरोहा, जौनपुर व प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं हिस्सों में तेज गति से हवा चलने व हल्की से मध्य बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिलने की संभावना जताई है।
पंजाब में 15 से 16 जनवरी 2025 बारिश व ओलावृष्टि
आज 15 जनवरी 2025 से कल 16 जनवरी 2025 को पंजाब राज्य (Punjab) में मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ की ओर से अलर्ट जारी किया गया है जिसमें पंजाब में आज से भटिंडा, होशियारपुर, फाजिल्का, संगरूर, फरीदकोट, मुक्तसर, पठानकोट, मोगा, बरनाला, पटियाला, मानसा, फिरोजपुर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, नवाँशहर, रूपनगर, सास नगर व मलेरकोटला, जिलों में अधिकतर हिस्सों में बादल गरज, चमक और बारिश के आसार और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।
हरियाणा में 15 से 16 जनवरी 2025 बारिश व ओलावृष्टि
आज से कल हरियाणा (Haryana) प्रदेश में मौसम केंद्र चंडीगढ़ की ओर से हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि संभावना जताई गई है जिसमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, चरखी दादरी, भिवानी, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, अंबाला, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल, यमुनानगर, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, मेवात, चंडीगढ़, करनाल और कैथल जिलों में कई स्थानों पर बादल गरज, चमक होने की साथ बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।
