प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में कुम्भ मेला शुरू हो गया है। तंबुओं का एक पूरा शहर यहां रूप ले चुका है, जिसकी आबादी अगले कुछ दिनों में दुनिया के बड़े.बड़े देशों को पीछे छोड़ देगी।लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु. ग्राउंड रिपोर्ट
आस्था के इस संगम में डुबकी लगाने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, त्रिवेणी से नज़र उठाओ तो एक तरफ नौकाओं की लंबी कतार, दूसरी तरफ तंबुओं का अनंत संसार और बीच-बीच में जहां नज़र ठहरे, वहां मुस्तैद खड़े पुलिस वाले दिखाई देते हैं। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज तक पहुंचने के लिए अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। रोडवेज विभाग की ओर से इसके लिए बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। ये बस विभिन्न नगरों से होकर गुजरेगी। महाकुंभ 2025 के मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन से लेकर एक दिन बाद तक श्रद्धालु प्रयागराज क्षेत्र में मुफ्त आवागमन कर सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया, परिवहन निगम की ओर से संचालित शटल बसों में महाकुंभ 2025 में पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों के आसपास मुफ्त यात्रा कराएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सकुशल संपन्न होने पर सभी का आभार जताया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा, मानवता के मंगलपर्व महाकुंभ 2025 में श्पौष पूर्णिमाश् के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। सिर्फ आस्था का ही संगम नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक क्षमता का भी इम्तिहान है, कुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन, 26 फरवरी को होगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम कटिबद्ध है। महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में परिवहन निगम 350 शटल बसों का संचालन करा रहा है। शटल बसों में मुख्य स्नान आसपास श्रद्धालुओं को जीरो मूल्य वाला टिकट जारी किया जाएगा, ठीक वैसे ही जिस तरह पिछले वर्षों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाती रही है। इसका लाभ सिर्फ मेला क्षेत्र की शटल बसों में ही मिलेगा। परिवहन मंत्री के निर्देश पर निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने पत्र जारी कर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। शहर में हर तरफ कंधे पर सामान लादे संगम की तरफ बढ़ते श्रद्धालु, सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी नजर आते हैं। चप्पे.चप्पे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है।
महाकुंभ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस बार कुंभ में 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिन योजनाओं पर महीनों से काम चल रहा था उन्हें ज़मीन पर परखने का वक्त आ गया है। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! उन्होंने अंत में टैग लाइन… पुण्य फलें, महाकुंभ चलें। लिखा है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों को पड़ने वाले मुख्य स्नान के दिन व मुख्य स्नान के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार कुल 18 दिन तक मुफ्त यात्रा का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा।
शटल बसें विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक निश्शुल्क यात्रा कराएंगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल छह मुख्य स्नान क्रमशः 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर, का संदेश देती होर्डिंग्स जगह.जगह लगी हुई है। अलग.अलग अखाड़ों के साधु.संत राजसी शानो.शौकत के साथ कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ हाथी, घोड़े, ऊंट और नाच गाना करते सैकड़ों की संख्या में भक्त हैं। संतों के दर्शन करने के लिए सड़कों पर जगह.जगह लोगों की भीड़ जुटी हुई दिखाई देती है। जिसकी वजह से एक किलोमीटर का रास्ता तय करने में गाड़ियों को कई-कई घंटों का वक्त लग रहा है,