इग्लेंड के सबसे कामयाब स्पिनर जेक लीच विशाखापट्नम टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।इग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अब यह बात ऑफिशियल कर दी है।बेन स्टोक्स ने जानकारी दी की जेक लीच के घुटने में चोट है।यह चोट हैदराबाद टेस्ट मुकाबले के दौरान ही लगी थी।तब उन्होंने चोट के बावजूद बॉलिंग की थी और इग्लेंड को जित दिलाने में मदद की।लेकिन विशाखपट्नम में जेक लीच नहीं खेलेंगे।32 साल के जेक लीच इग्लेंड की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी कामयाब स्पिनर है।
बाए हाथ के स्पिनर जेक लीच के अनफिट होने के बाद इग्लेंड की समस्या बढ़ गयी है।इग्लिश प्लेइंग इलेवन में लीच की जगह शोएब बशीर के चुने जाने की संभावना है। 20 साल के शोएब ऑफ स्पिनर है।विशाखापट्नम में 2 फरवरी से खेले जाने वाले भारत इग्लेंड टेस्ट मैच में पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है।इसी वजह से उन्हें जेक लीच का सबसे काबिल रिप्लेसमेंट मन जा रहा है।उनके पास इंटरनेशनल मैच खेलने का कोई अनुभव नहीं है।लेकिन इग्लेंड इस बात से शायद ज्यादा चिंतित ना हो।हैदराबाद टेस्ट मैच में टॉम हार्टली ने डेब्यू किया था और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे।इग्लेंड उम्मीद करेगा की २० साल के शोएब डेब्यू टेस्ट का पर्दशन दोहराए।
इग्लेंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा जेक लीच चोट के कारन बाहर हो गए है। यह बात परेशान करने वाली है,लेकिन कुछ किया नहीं जा सकता।शोएब बशीर के खेलने की संभावना पर उन्होंने कहा ,अगर उन्हें मौका मिलता है तो में चाहुगा की वे इस मोके को एन्जॉय करे और इसे यादगार बनाए।में इसमें उनकी पूरी मदद करुगा क्युकी हर कोई पहला टेस्ट मैच एक बार ही खेलता है।पाकिस्तान मूल के शोएब रविवार को ही भारत पहुंचे है।शोएब इससे पहले तब चर्चा में आये थे ,जब उन्हें वीजा नहीं मिला था।इसी वजह से शोएब बशीर को डूबी से इग्लेंड वापस जाना पड़ा था।वीजा प्रोसेस पूरा करने के बाद अब वे भारत आ चुके है।