युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए अब पांच लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज और गारंटी के मिल सकेगा
उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज व गारंटी मुक्त लोन दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पहले चरण में लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
बिना ब्याज के लोन देगी प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश क युवा व्यापार से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा उद्यमी बनने का सपना संजोए हैं लेकिन आर्थिक चुनौतियों का कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है, अब ऐसे सभी लोग मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए अब पांच लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज और गारंटी के मिल सकेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ शुरू की है। जल्द ही इसमें पंजीकरण के लिए जिले के सभी आइटीआइ, पालिटेक्निक, औद्योगिक क्षेत्र व विकास भवन में शिविर लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी को इस योजना के 650 लाभार्थियों को ऋण वितरण जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। खास बातचीत करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र बताया कि युवा इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। युवा मुख्यमंत्री युवा उद्योग विकास अभियान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंण् उन्होंने बताया कि यह ऐसी पहली योजना है जिसमें पांच लाख रुपए तक का लोन युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए बिना ब्याज के दिया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इसके लिए न्यूनतम कक्षा आठवीं और इंटरमीडिएट या समकक्ष को भी वरीयता दी जाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस स्कीम का लाभ ले पाएंगे और स्वरोजगार अपनाते हुए अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे।
यूपी दिवस पर, योगी करेंगे लॉन्च
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर कई योजनाएं चलाई जाती हैं। जिसका मकसद युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की मदद करना होता है। इसी कड़ी में यूपी सरकार की ओर से भी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कुल आबादी का 56 फीसदी हिस्सा युवा वर्ग का है। यहां युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान यानी सीएम युवा योजना चलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में प्रदेश के युवा जनशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने की अनोखी पहल है। लाख युवाओ को स्वरोजगार युक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ऋण में लगने वाले ब्याज की चार वर्ष तक प्रतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही 10 प्रतिशत मार्जिन मनी का भुगतान भी प्रदेश सरकार करेगी। डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के साथ ही जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, निदेशक आरसेटी, प्रधानाचार्य पालिटेक्निक, प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले प्रत्येक सरकारी व निजी आइटीआइ एवं पालिटेक्निक में रोस्टर निर्धारित कर कैंप आयोजित करें। उन्होंने कैंप के दौरान पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर आपरेटर की तैनाती करने के भी निर्देश दिए। विकास भवन सहित सभी विभागों में हेल्प डेस्क व रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए जाने के लिए भी कहा गया है। एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा गया है
कि यूपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की जा रही है, यह अभियान प्रदेश के युवाओं की असीमित क्षमता को गति देने का कार्य करेगा। इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15ः, ओबीसी को 12.5ः और दिव्यांग को 10 और आकांक्षी जिलों जैसे चित्रकूट, चंदौली, फतेहपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती एवं बहराइच के लाभार्थियों को 10ः अंशदान जमा करना होगा। डीएम ने जिले के अधिक से अधिक पात्र युवक-युवतियों से वेबसाइट पर पंजीकरण करने का आह्नान किया है। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास आधार नंबर, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के प्रमाण पत्र व पैन कार्ड अनिवार्य रूप से होने चाहिए। योजना से संबंधित परियोजना रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध करा दी जाएगी।