नई दिल्ली। Devgadh Station: राजस्थान में भजनलाल सरकार के आते ही इस राज्य का विस्तार तेजी से हो रहा है। जहां क ओर स्कूल कॉलेज से लेकर सड़कों का विस्तार हो रहा है तो दूसरी ओर सरकार अपने राज्य को अन्य राज्यों की तुलना में आगे बढ़ाने का प्रयास तेजी के साथ कर रही है। अब जल्द ही राजस्थान में 9 नए रेलवे स्टेशन को बनाए जाने की घोषणा हुई है।
जिसके तहत मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़ने के लिए नया रेलमार्ग तैयार किया जा रहा हैं, इस रेलमार्ग के जुड़ने से राजस्थान के दोनों ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र भी आपस में जुड़ जाएंगे, जिससे न केवल यात्री सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
देवगढ़ से बर को रेलवे से सीधा जोड़ने के लिए 85 किलोमीटर की एक रेल लाइन बनाने का सर्वे कार्य शुरू हो गया हैं, इसमें देवगढ़ से बर के मध्य आने वाले नौ रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसके साथ ही मारवाड़ को मेवाड़ से जोड़ने के लिए रेलवे का सपना भी जल्द ही साकार हो जाएगा।
देवगढ़ से बर रेलवे लाइन का दूसरा चरण शुरू होगा
वर्तमान में नाथद्वारा से देवगढ़ तक ब्रॉडगेज लाइन बिछाने और ट्रेक बिछाने का कार्य दिन-रात चल रहा हैं, मावली से दवगढ़ तक ब्रॉडगेज लाइन को बिछाए जाने का कार्य पहले चरण में सम्पन्न होगा। इसके बाद दूसरे चरण में देवगढ़ से बर रेलवे लाइन 85 किमी की लंबी लाइन बिछाई जाइगी जिसकी लागत लगभग 42.50 लाख रुपए हैं।
मावली-मारवाड़ रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने में वन विभाग से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए देवगढ़ से बर को जोड़ने के लिए एक नया पीईटी सर्वे कराने की अनुमति दी गई हैं।
यहाँ पर बनेगे स्टेशन
देवगढ़ से बर जाने के दौरान इसके मध्य 9 स्टेशन पड़ते है। जिनमें लसानी, ताल, भीम, बली-जस्साखेड़ा, तारागढ़, जवाजा, काबरा, कालबड़ और बर शामिल है। रेलवे का यह नया रूट भीम, जस्साखेड़ा और जवाजा से जुड़ जाएगा, ऐसे में इन क्षेत्रों के लोगों को कई बड़ी सुविधाएं भी मिलेगी।