Google Chrome सबसे पॉपुलर ब्राउज़र में से एक है ऐसे में ज्यादातर कंप्यूटर और लेपटॉप में काम करते समय गूगल क्रोम ब्राउज़र का ही सितमल करते है ऐसे में कई बार लोग काफी सारे टैब खोलकर ही रखते है जिससे लेपटॉप स्लो काम करना शुरू कर देता है ऐसे में आपको लेपटॉप की स्पीड बढ़ानी है तो आज हम आपके लिए एकदम बेस्ट तरीका लेकर के आ गए है तो आइए जान लेते है।
यदि आपको लग रहा है कि आपका पीसी स्लो चल रहा है, तो आपकी मदद गूगल क्रोम में मौजूद एक हिडन सेटिंग कर सकता है। ये सेटिंग ‘मेमोरी सेवर’ नाम से होता है। ये ऐसे लोगों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जो क्रोम इस्तेमाल करते वक्त काफी सारे टैब्स ओपन कर रखते हैं। आपको बता दें कि क्रोम काफी मेमोरी का इस्तेमाल करता है। ऐसे में जब आप एक साथ ज्यादा टैब ओपन करते हैं तब क्रोम ज्यादा मेमोरी का भी इस्तेमाल करता है और क्रोम द्वारा ज्यादा मेमोरी इस्तेमाल होने से दूसरे प्रोग्राम और प्रोसेस को रन होने के लिए पर्याप्त मेमोरी का एक्सेस नहीं मिलती है। इस तरह मशीन आमतौर पर स्लो हो जाता है। यहां तक कि बेस्ट कंप्यूटर्स में भी ये दिक्कत आ जाती है।
ऐसे में इस सही करने के लिए सबसे पहले आपको उन सभी टैब को बंद करना है जो काम के नहीं है लेकिन ऐसा करना हर बार संभव नहीं हो पता है क्योकि कुछ टैब जरूरी होते है इसी जगह पर मेमोरी सेवर अहम रोल निभाता है इसके साथ ही ओपन टैब्स को डीएक्टिवेट कर देता है। इन टैब्स से बची मेमोरी फिर बाकी ऐप्स और प्रोसेस को स्मूद रन करने के काम आती है। ऐसे में काम की यह है कि जब आप किसी भी टैब पर क्लिक करेंगे ये इस तरह से एक्टिव मिलेगा, जैसे कुछ हुआ ही न हो। हालाँकि ये एप मोबाइल नहीं मिल पाता है।
Google Chrome पर ऐसे ऑन करें मेमोरी सेवर
इसके लिए सबसे पहले क्रोम की सेटिंग्स ओपन करें।
फिर सेटिंग्स में लेफ्ट साइड में आपको Performance का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
इसके बाद में परफॉर्मेंस पर क्लिक करते ही मेमोरी सेवर का टॉगल आपको राइट साइड में दिखाई दे जाएगा।
इस मेमोरी सेवर के टॉगल को आपको ऑन करना होगा।
